ब्रिटेन की खेलों से जुड़ी पत्रिका स्पोर्ट्सप्रो ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस साल के मोस्ट मार्केटेबल खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे पायदान पर शामिल किया है. कोहली स्प्रिंटर उसेन बोल्ट और फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी व क्रिस्टियानो रोनाल्डो से ऊपर हैं.

खेल जगत और उससे जुड़े बिजनेस और इकॉनिमिकल पहुलुओं पर नजर रखने वाली इस मंथ्ली मैग्जीन की लिस्ट में कोहली फॉर्मूला वन के चैंपियन ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन और ब्राजीली फुटबाल स्टार नेमार से थोड़े ही पीछे हैं. उनके अलावा सिर्फ एक इंडियन प्लेयर इस लिस्ट में शामिल हुआ है. विश्व की नंबर एक बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल इसमें  44वें स्थान पर हैं.

Eugenie Bouchard

कनाडा की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी युगेनी बूचार्ड इस लिस्टे में टॉप पर है. बूचार्ड पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल और विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी. अमेरिकी गोल्फर जॉर्डन स्पीथ तीसरे और अमेरिकी तैराक मिसी फ्रैंकलिन चौथे स्थान पर हैं. इसके साथ ही सिर्फ एक और क्रिकेटर इस लिस्ट में हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ जो 45वें स्थान पर हैं.

कोहली के बाद अमेरिका के बास्केटबॉल स्टार स्टीफन करी, जापानी टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी, ब्रिटेन के हेप्टाथलन की एथलीट कैटरीना जोनसन थामसन और बोल्ट लिस्ट में हैं.  टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 14वें, फुटबालर रोनाल्डो 16वें और मेस्सी 22वें स्थान पर हैं.


Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk