तलाशना होगा संतुलन

वॉ ने कहा, 'मैंने कोहली को साउथ अफ्रीका में देखा। मुझे लगा कि वह कुछ ज्यादा ही आक्रामक थे, लेकिन यह बतौर कप्तान उनके लिए सीखने का क्रम है। वॉ ने कहा कि कोहली को थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है। उन्हें यह समझना होगा कि टीम का हर खिलाड़ी उनकी तरह अपनी भावनाएं अभिव्यक्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के रूप में वह अभी सीख रहे हैं। उन्हें कई बार अपनी भावनाओं पर काबू करने की जरूरत है, लेकिन यही उनके खेलने का तरीका है। वॉ ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि टीम में सभी उनके अंदाज में नहीं खेल सकते। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी काफी शांत हैं तो एक कप्तान के रूप में उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं। कई बार आप अपनी आक्रामकता को कम करना पड़ता है कई बार आपको उसे बढ़ाना पड़ता है। तो कोहली को सही संतुलन तलाशना होगा।

कोहली की आक्रमकता पर इस दिग्‍गज खिलाड़ी ने उठाई उंगली,कह दी इतनी बड़ी बात

बड़ा है एंबिशन

वॉ ने कहा कि वह एक खिलाड़ी के रूप में कोहली का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, 'कोहली के पास करिश्मा और एक्स फैक्टर है और वह चाहते हैं कि टीम उन्हें फॉलो करे। वह चाहते हैं कि टीम सकारात्मक खेले और हमेशा जीत का प्रयास करे। पिछले कुछ वर्षों में खेल के सभी फॉर्मेट्स में उनका जीत का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। विराट की अपनी टीम के लिए बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं। वह सभी फॉर्मेट्स में नंबर एक बनना चाहता है जो आजकल मुश्किल है। कोहली और इंडिया की नजरें अब इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने पर टिकीं हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी अगली दो बड़ी चुनौतियां हैं। इंडियन टीम इंग्लैंड में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट की सिरीज खेलेगा, जबकि 2018-19 की गर्मियों में टीम को आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं।

धोनी-कोहली के बिना आखिरी बार मैदान पर कब उतरी थी टीम इंडिया

कोहली की आक्रमकता पर इस दिग्‍गज खिलाड़ी ने उठाई उंगली,कह दी इतनी बड़ी बात

द्रविड़ ने अपना नुकसान कर दूसरों को दिलाया पैसा, वो 5 मौके जब द्रविड़ बने असल जिंदगी के 'जेंटलमैन'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk