कोहली के बिंदास बोल
कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद पहली बार खुलकर बात करते हुए विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि वह कभी भी ड्रेसिंग रूम की जानकारी का राज नहीं खोलेंगे। उन्होंने कुंबले के उस बयान का जिक्र करते हुए बात की, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बीच रिश्ते 'अस्थिर हो गए थे। भारतीय कप्तान के साथ मतभेदों के कारण दो दिन पहले कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था। कोहली ने कहा, 'मैं कुंबले के इस्तीफा देने के फैसले का सम्मान करता हूं और मैं बतौर खिलाड़ी भी उनका बेहद सम्मान करता हूं। कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा,  'निश्चित रुप से अनिल भाई ने अपने विचार व्यक्त किये हैं और उन्होंने पद से हटने का फैसला किया और हम उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे। यह ऐसी चीज है जो टूर्नामेंट के बाद हुई है। कोहली को हालांकि लगता है कि कुंबले की अपनी राय है और उन्होंने थोड़ा घुमाकर बात करते हुए कहा कि उनके लिए ड्रेसिंग रूम की जानकारी काफी अहम है जिसे वह किसी भी कीमत पर सार्वजनिक नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, 'एक चीज तो निश्चित है कि मैंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 11 प्रेस कांफ्रेंस की। हमने पिछले तीन-चार साल में ऐसी खेल संस्कृति बनायी है कि चेंजिंग रूम में जो कुछ भी होता है, हमने उन चीजों को कभी भी ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं जाने दिया है और इसकी पवित्रता को बरकरार रखा है। पूरी टीम इस पर विश्वास करती है। हमारे लिए यही सर्वोपरि है।
टीम इंडिया को चाहिए शॉपिंग और घूमने की इजाजत देने वाला कोच!

कुंबले मामले पर बोले कोहली नहीं बताऊंगा ड्रेसिंग रूम की बातें

नहीं करनी कुंबले की भूमिका पर बात
कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनके खिलाडिय़ों ने कुंबले की बतौर खिलाड़ी उपलब्धियों का हमेशा सम्मान किया है। कप्तान ने बहुत ही सतर्कता बरतते हुए स्पष्ट किया कि वह कोच कुंबले की भूमिका के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'बतौर क्रिकेटर और उन्होंने जो इतने वर्षों तक खेलकर देश के लिए उपलब्धि हासिल की है, मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं। उनसे सम्मान वापस नहीं लिया जा सकता। हम सभी उनका पूरा सम्मान करते हैं। जब उनसे कुंबले के कोचिंग के दौरान दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा, 'जैसा कि मैंने कहा कि मेरे लिए सबसे अहम ड्रेसिंग रूम की गोपनीयता को बरकरार रखना है और जो कुछ भी चेंजिंग रूम में होता है, वो हम सभी के लिए काफी निजी और अहम होता है। यह ऐसी बात है जो मैं सार्वजनिक रूप से व्यक्त नहीं करूंगा। जैसा कि मैंने कहा है कि उनका अपना पक्ष था और हम सभी उनके फैसले का सम्मान करते हैं।
कोहली-कुंबले विवाद : भारतीय क्रिकेट में इन तीन कप्तानों की वजह से कोच को देना पड़ा था इस्तीफा

कुंबले मामले पर बोले कोहली नहीं बताऊंगा ड्रेसिंग रूम की बातें

सौरव ने जताई अनभिज्ञता
इस बारे में अपने विचार रखते हुए इंडियन क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि 'वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देना अनिल कुंबले का व्यक्तिगत फैसला था। मुझे नहीं पता क्या हुआ। मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। यह एक कोच का निर्णय है।
अनिल कुंबले ने कोच पद से दिया इस्तीफा, निशाने पर आए विराट कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk