LONDON: पाकिस्तान टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही क्रिकेट फैंस यह कयास लगाने लगे हैं कि क्या अब फाइनल मुकाबला इंडिया-पाकिस्तान के बीच हो सकता है। हालांकि इसके उलट इंडियन कैप्टन विराट कोहली खिताबी मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड से भिडऩा चाहते हैं। विराट कोहली ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विरोधी टीम मायने नहीं रखती, लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो। इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगा, जबकि पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।


क्रिकेट के लिए बेहतर इंग्लैंड
इंडियन कैप्टन कोहली, फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले ने सोमवार शाम लॉड्र्स क्रिकेट मैदान पर आयोजित खास समारोह में भाग लिया। इसका आयोजन इंडियन हाईकमीशन ने किया था। इस दौरान कोहली ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेमीफाइनल में हम किससे खेल रहे हैं। लीग राउंड सबसे कठिन था। हम अब फाइनल से एक जीत दूर हैं। हर कोई चाहता है कि फाइनल इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो। दोनों टीमें अच्छा खेलीं तो लोगों को वह देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौसम साफ  रहने पर इंग्लैंड से बेहतर जगह क्रिकेट खेलने के लिए नहीं है। यहां गेंद हमेशा की तरह स्विंग नहीं ले रही और बादल आने पर हालात कठिन हो जाते हैं। यहां खेलने की सबसे अच्छी बात यही है कि बतौर बल्लेबाज आपको चुनौतियां मिलती हैं।

पाकिस्तान नहीं,फाइनल में इंग्लैंड से भिडऩा चाहती है टीम इंडिया – कोहली

Champions Trophy: फाइनल में या तो गदर होगा या लगान

ऑफ कटर्स से डराएंगे मुस्ताफिजुर
दो साल पहले इंडियन बैटिंग ऑर्डर की धच्जियां उड़ाने वाले बांग्लादेश के पेसर मुस्ताफिजुर रहमान को उम्मीद है कि इंग्लैंड के हालात में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंडिया के खिलाफ  उनकी ऑफ  कटर्स काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने बांग्लादेश के एक अखबार से कहा है कि सुधार का कोई अंत नहीं होता। मेरे कटर्स बांग्लादेश में काफी असरदार होते हैं, लेकिन यहां उतना प्रभावित नहीं कर पा रहा। मैं कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा है कि इंडिया के खिलाफ  सेमीफाइनल को लेकर सभी का मनोबल ऊंचा है। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

विराट के लिए कितनी लकी हैं अनुष्का शर्मा, खुद सुनिए विराट का यह खुलासा


भारत में पैदा हुए इन 5 भाइयों ने पाकिस्तान के लिए खेला क्रिकेट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk