ऑस्ट्रेलिया टुर से पहले फ्राइडे को इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने कहा कि इंडिया वहां चार टेस्ट मैचेज की सीरीज में अग्रेसिव और पॉजिटिव गेम खेलेगी. इंजर्ड महेंद्र सिंह धोनी के फर्स्ट टेस्ट में नहीं खेलने के की वजह से फर्स्ट टेस्ट में कप्तानी करने के लिए रेडी विराट ने यह भी कहा कि यंग इंडियन टीम ऑसीज को उनके घर में हराने का हौसला रखती है.

कोहली चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले फर्स्ट टेस्ट मैच में कैप्टनशिप की रिस्पांसिबिलटी संभालेंगे. उन्होंने टीम पर फुल फेथ शो करते हुए कहा कि उन्हें टीम की कैपेबिलटी और अपने टेस्ट प्लेयर्स की स्प्रिट पर पूरा बिलीव है. विराट का मानना है कि टीम वहां जाने और ऑस्ट्रेलिया में कंडीशंस का एक्सपियरेंस करने और इसमें आने वाले चैलेंजेस को फेस करने के लिए काफी एक्साइटेड है. हालाकि विराट ने माना कि केवल अग्रेशन से ही काम नहीं होगा प्लेयर्स को अलर्ट भी रहना होगा. उन्होंने कहा उनकी फर्स्ट प्रॉयॉरिटी तो पॉजिटिव अग्रेशन ही होगा पर उनके पास प्लान 'बी' और प्लान 'सी' रहेंगे जिनसे वो जरूरत पड़ने पर हेल्प लेंगे.

Virta Kohli

इस तरह से ये माना जा सकता है कि सीरीज से पहले चलने वाले माइंड गेम की शुरूआत हो चुकी है जहां फर्स्ट अटैक ऑस्ट्रेलिया के फेमस बॉलर ग्लेन मैकग्रा ने ये कह कर किया कि एक बार फिर इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 0-4  से हार कर आयेगी वही विराट ने रिवर्स अटैक किया है और दावा किया है कि इंडियन टीम में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराने का दम है. विराट ने कहा कि टीम पहले भी ऐसा कर चुकी है और इसे रिपीट ना कर सके इसका कोई रीजन उन्हें नहीं दिखाई देता.
 
कोहली ने कहा कि प्लेयर्स पर भरोसा रखना और उन्हें ये फील कराना की वे रिलायबल हैं बहुत जरूरी है. किसी भी टीम में किसी भी मेंबर को रिप्लेस करने का डर दिखा कर बेहतर रिजल्ट नहीं लिए जा सकते. टीम में बेहतर कांबिनेशन भी जरूरी है. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेलना फायदेमंद बताया. इससे उन्हें प्लेयिंग कंडीशंस और पिच का अच्छा आइडिया हो जाएगा.   

सेटरडे अर्ली मॉर्निंग इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया टुअर के लिए रवाना हो जाएगी. राइट हैंड का थंब इंजर्ड होने की वजह से रेग्युलर कैप्टन एमएस धौनी फर्स्ट टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं होंगे. वह सेकेंड टेस्ट मैच से टीम से जुड़ेंगे, जो एडिलेड में 12 दिसंबर से खेला जाएगा. कोच डंकन फ्लेचर ऑस्ट्रेलिया में ही टीम के साथ जुड़ेंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk