वीडियो बनवाया

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दिवाली के अवसर पर सैनिकों के प्रति विशेष हमदर्दी जताई है। उन्होंने सैनिकों को सम्मान देते हुए उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा उन्होंने देश वासियों के लिए एक वीडियो से संदेश दिया है। उनका कहना है कि सैनिकों का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है। ऐसे में जहां भी कोई सैनिक दिखे उसे सलामी देनी चाहिए। आज इन्हीं की वजह से हमलोग सुरक्षित हैं। ये सारे तीज त्योहार उन्हीं की वजह से मनाए जा रहे हैं।

ट्वीट भी किया

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी लिखा है। विराट कोहली ने अपने ट्वीट में घर से दूर रहने का दर्द बयां किया। इसके साथ ही सैनिको के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें पता है कि परिवार से दूर रहने का क्या मतलब होता है। वो लोग जिस तरह देश की रक्षा कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है। इसलिए वह हर कदम सैनिकों के साथ हैं। सिर्फ वही नहीं पूरा देश उनके साथ हर वक्त खड़ा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk