ऑस्ट्रेलिया से जीतने के बावजूद जगह गवाई
बेशक भारत ने बेंगलुरू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और श्रंखला में एक एक से बराबरी करन ली है। इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। खराब फॉर्म की वजह से कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। विराट के 847 रेटिंग अंक है उन्हें 869 अंक के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजों ने रिप्लेस किया है। वहीं इंग्लैंड के जो रूट 848 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 936 अंकों के साथ नंबर वन बने हुए है।
मैच जिताऊ कप्तान विराट कोहली को ICC ने दिया ये बड़ा झटका!

रविचंद्रन अश्विन ने की वापसी
दूसरी ओर भारत के रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर वापसी की है और गेंदबाजों की लिस्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। भारत के चेतेश्वर पुजारा भी पांच स्थान की छलांग लगाकर अब रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए। वहीं अजिंक्य रहाणे भी अपनी अर्द्धशतकीय पारी की के चलते दो स्थानों की छलांग के साथ 15 वें नंबर पर पहुंचे। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन में भी साकिब अल हसन को पछाड़कर 434 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर आ गए हैं।

आर अश्विन नहीं कुंबले हैं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कामयाब गेंदबाज

women's day पर विराट कोहली ने जिंदगी की सबसे खास इन दो लेडीज को यूं किया विश

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk