वैसे विराट कोहली ने भले ही निराश किया हो लेकिन वर्ल्ड कप से पहले खराब फॉर्म में चल रहे ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर खूब रन बटोरे और इस सूची में वह एक पायदान की छलांग के साथ अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली और धवन के अलावा इंडियन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी टॉप टेन में शामिल हैं, वे आठवें स्थान पर हैं. सबसे बेहतर रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जो सात पायदान की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित ने विश्व कप में 330 रन बनाए.

डिविलियर्स बने 900 अंक बनाने वाले 11वें बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स टॉप पर बने हुए हैं. वह 900 अंक का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 11वें और हाशिम अमला के बाद दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब वह 11 बल्लेबाजों की इस सूची में आठवें स्थान पर हैं. इनमें विव रिचड्र्स (935), जहीर अब्बास (931), ग्रेग चैपल (921), डेविड गावर (919), डीन जोंस (918), जावेद मियांदाद (910), ब्रायन लारा (908) और डेसमंड हेंस (900) शामिल हैं. विश्व कप में 402 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ और सर्वाधिक 547 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. स्मिथ 19 पायदान चढकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंचे, जबकि गुप्टिल 12 पायदान चढक़र 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

स्टार्क पहली बार टॉप पर

गेंदबाजों में विश्व कप के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पहली बार टॉप पर पहुंच गए हैं. स्टार्क ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ विश्व कप में सर्वाधिक 22 विकेट लिए। विश्व कप से पहले स्टार्क रैंकिंग में सातवें स्थान पर थे, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने 147 अंक बनाए. वह फिलहाल 783 अंक लेकर शीर्ष पर हैं. विश्व कप में 15 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं. वह 16 पायदान की छलांग लगाकर इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल के साथ 18वें स्थान पर है.

दिलशान हैं टॉप ऑलराउंडर

हरफनमौलाओं की सूची में तिलकरत्ने दिलशान टॉप पर बरकरार हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर हैं. शीर्ष दस में एकमात्र बदलाव दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी के रूप में है जो चार पायदान चढक़र नौवें स्थान पर आ गए. पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी छठे स्थान पर रहे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीती वनडे शील्ड

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक अप्रैल की कटऑफ तारीख पर नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखते हुए वनडे शील्ड और 175000 डॉलर (करीब एक करोड़ नौ लाख रुपये) जीते. भारत को दूसरे स्थान की टीम के रूप में 75000 डॉलर (करीब 46 लाख 88 हजार रुपये) मिले.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk