हार से दुखी हैं विराट कोहली

पिछले 25 सालों से द.अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत का सपना देख रही भारतीय टीम को फिर निराशा हाथ लगी है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यानी कि अब अगर तीसरा मैच भारत जीत भी जाए तो सिर्फ लाज बचेगी, ट्रॉफी नहीं। शायद यही वजह है कि विराट कोहली को फैंस ट्रोल कर रहे हैं। इस हार का दुख खुद विराट को भी है। गुरुवार को कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की। जिस कप्तान ने पिछली लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत हों उसे अचानक दो हार झेलनी पड़े तो निराशा जरूर होती है।

बारी-बारी से खिलाड़ियों को समझाया

विराट इस हार से काफी दुखी हैं और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ लंबी मीटिंग की। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट की मानें तो कोहली ने हार के पीछे मुख्य वजह क्या है, इस पर चर्चा की। विराट बारी-बारी से टीम के सभी खिलाड़ियों के पास गए और उनसे गंभीर मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर से वो खिलाड़ी जो सीमित ओवरों में तो अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन टेस्ट में फेल हो जाते हैं। विराट ने ऐसे प्लेयरों को टेस्ट का सही मतलब समझाया।

इधर कोहली की कप्तानी में सीनियर टीम हार रही, उधर जूनियर टीम जीत के झंडे गाड़ रही

हार के बाद दुखी कोहली ने हर खिलाड़ी के पास जाकर की ऐसी बात

पत्रकारों पर भी भड़क चुके हैं

लगातार दो टेस्ट हार के विराट खुद आहत हैं। इसका सबूत सेंचुरियन टेस्ट मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में देखने को मिला। विराट साउथ अफ्रीकी पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए आपा खो बैठे थे। कोहली ने पत्रकारों से कहा था कि, 'आप मुझे बता दें कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होती है. हम उसी के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.' कोहली ने यह भी कहा कि हम नतीजों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन नहीं चुनते।' दरअसल इन दोनों टेस्ट हार का जिम्मेदार सही टीम नहीं चुने जाने को ठहराया गया।

Ind vs SA : क्लीनस्वीप से बचना चाहता है भारत, तो करने होंगे ये 5 काम

हार के बाद दुखी कोहली ने हर खिलाड़ी के पास जाकर की ऐसी बात

टीम में बदलाव नहीं बदल पाया परिणाम

पिछले दो टेस्ट मैचों में कप्तान कोहली ने अपनी टीम में काफी कुछ बदलाव करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। कई खिलाड़ी अंदर आए, कुछ बाहर गए मगर परिणाम पहले जैसा ही रहा। अब जब इज्जत बचाने की बात आ गई तो विराट कोहली को उन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा जो पहले भी अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे पहला नाम आता है अजिंक्य रहाणे का। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पहला टेस्ट और फिर दूसरा टेस्ट न खिलाना सबसे बड़ी गलती रही। रहाणे एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विदेशी धरती पर खूब बल्ला चलता है। अजिंक्य रहाणे का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 69.66, ऑस्ट्रेलिया में 57.00, वेस्टइंडीज में 121.50 और न्यूजीलैंड की पिचों पर 54.00 का औसत रहा है। ऐसे में उनके पुराने प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए टीम से बाहर बिठालना भारतीय टीम पर भारी पड़ रहा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk