बेहतरीन चालों का किया प्रदर्शन
आनंद ने अपने तकनीकी कौशल का नमूना पेश करते हुए बेहतरीन चालों से वालेजो को हराया. दो बाजियों को खेलने के बाद छह अंक लेकर अब आनंद शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

अब होगा आरोनियन से सामना  
चार खिलाड़ियों के डबल राउंड राबिन टूर्नामेंट में अब उनका सामना आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से होगा. आरोनियन ने उक्रेन के रूस्लान पोनोमारियोव को दूसरे मुकाबले में हराया. आनंद अब छह अंक लेकर शीर्ष पर हैं, जबकि आरोनियन के चार अंक हैं. पोंस के एक अंक हैं और पोनोमारियोव ने खाता नहीं खोला है.

नवंबर में मैग्नस कार्लसन से खेलना है विश्व चैम्पियनशिप मैच
आनंद को नवंबर में मैग्नस कार्लसन से विश्व चैम्पियनशिप मैच खेलना है. यह पूछने पर कि क्या उस मैच के लिए दूसरी जीत अहम रही, आनंद ने कहा कि अभी आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. वह जीत से खुश हैं और इस फार्म को कायम रखना चाहेंगे.

Hindi News from Sports News Desk