BAREILLY :

 

दिसम्बर में केवल 4 मुहूर्त

दिसम्बर 2018 में 8 तारीख से प्रारम्भ होकर 15 दिसम्बर तक ही विवाह के लिए मुहूर्त है। सबसे अधिक विवाह अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को होंगे। 21 अप्रैल भड़ाली नवमी को विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। लेकिन मुहूर्त के कारण शादी विवाह कार्य किए जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्यो का मनाना है कि 16 दिसम्बर 2017 को जो खरमास शुरू होगा वह 13 जनवरी 2018 तक रहेगा। इस समय विवाह नहीं होंगे। शुक्र ग्रह 6 फरवरी की शाम को उदय होंगे इसके अगले दिन ही 7 फरवरी से विवाह कार्य शुरू होंगे। 23 फरवरी से एक मार्च तक होलाष्टक के चलते विवाह कार्य नहीं हो सकेंगे। होली के दिन शाम से मुहूर्त प्रारंभ होंगे, जो 16 जुलाई तक रहेंगे। अगस्त से नवम्बर तक कई बार गुरू शुक्र के अस्त रहने सूर्य के कर्क, तुला व वृश्चिक आदि राशियों में रहने पर भी विवाह नहीं होगे। देवउठानी एकादशी 19 नवम्बर को रहेगी। इस दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। इस दिन कुछ लोग अबूझ मुहूर्त होने पर विवाह कार्य कर सकेंगे। दिसम्बर में केवल चार दिन ही मुहूर्त रहेगा।

 

अक्षय तृतीय पर सर्वाधिक विवाह

सर्वाधिक विवाह 18 अप्रैल अक्षय तृतीय को होंगे। 16 मई से 13 जून तक अधिक मास होने के चलते विवाह कार्य नहीं होंगे। मई के पहले व जून के पहले सप्ताह में मुहुर्त रहेंगे। आगामी 23 जुलाई अषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाएंगे, जो 19 नवम्बर तक रहेंगे। इसी तरह 13 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक गुरु ग्रह अस्त रहने पर विवाह नहीं होंगे।

 

 

इसमें देवशयनी तिथि भी शामिल हैं

 

फरवरी-7 से 13,15 से 20

मार्च-1 से 8,10,12,13

अप्रैल-13 से 20, 24 से 30

मई-1 से 6, 11 से 13

जून-14,18,20,21,23,26,27 से 30

जुलाई-4 से 6,9 से 11, 15, 16

दिसम्बर-8,10,11 व 15

 

यह हैं शुभ मुहूर्त

फरवरी-6,18,19,20,21

मार्च-2,3,5,6,7,8,12

अप्रैल-18,19,20,26,27,28,29,30

मई-4,8,9,11,12

जून-19,23,25,29

जुलाई2,6,7,8,9,10,17,18,19,20,21,

दिसम्बर-11,12,13

---------------------------

 

यह मुहूर्त शुभ और देवशयनी दोनों ही मुहूर्त हैं। देवशयनी मुहूर्त पर भी विवाह कुछ लोग शुभ मानकर करते हैं।

राजीव शर्मा, ज्योतिषाचार्या, बालाजी ज्योतिष संस्थान

 

वर्ष 2018 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कम ही हैं। मुहूर्त कम होने के चलते एक ही डेट पर अधिक शादियां होंगी।

पंडित नीरज शर्मा, ज्योतिषाचार्य