बनावट
फोन का फ्रेम मैटालिक बॉडी पर बना हुआ है और किनारों पर मुड़ा हुआ है। फोन के बेस पर माइक्रो यूएसबी को पोर्ट दिया है । इसके अलावा फोन के साइड में आपको वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिज जाएगा। फोन के पीछे नीचे की ओर देखेंगे तो हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। 3.5mm का ऑडियो जैक इसके टॉप पर आपको नजर आ जाएगा। कुल मिलाकर फोन को हाथ में लेकर आप अच्छा महसूस करेंगे।

फीचर्स : 7/10
Vivo X5Pro को पावर देता है क्वालकम स्नैपड्रैगन 615 SoC, जिसपर आपको मिलेगा 64 बाइट ऑक्टा कोर प्रोसेसर। फोन पर 2GB की रैम दी गई है। इसके अलावा फोन पर 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर आपको मिलेगा 5.2 इंच का फुल एचडी सुपर अमोल्डेड डिस्प्ले। फोन पर 5.0 लॉलीपॉप OS दिया गया है। फोन 4G सिम सपोर्ट के साथ डुअल सिम स्लॉट के साथ आया है। इसके साथ ही ये 802.11n Wi-fi, ब्लूटूथ 4.0, GPS के साथ A-GPS और GLONASS दिया गया है कनेक्िटविटी के लिए। आखिर में A2,450 mAh की बैट्री फोन के फीचर्स को पूरा करती है।

सॉफ्टवेयर : 7/10
वीवो का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप साफ्टवेयर पर काम करता है। वैसे ज्यादा चीनी फोन मेकर्स अपने फोन पर फनटच ओएस वर्जन 2.1 का इस्तेमाल करते हैं। कुछ ऐप्स आइकन जैसे म्यूजिक वगैरह, पहले की तरह ही दिख रहे हैं। आप जब फोल्डर को खोलेंगे तो आपको पारदर्शी बैकग्राउंड दिखाई देगा। वैसे देखा जाए तो फनटच ओएस में कई बेहतरीन फीसर्च हैं। सेटिंग का मेन्यू रंग कोड और सेक्शन के आधार पर बटा हुआ है। फोन का मल्टी टास्क विंडो वीडियो, प्ले म्यूजिक, मेक नोट्स मैसेज भेजने के साथ फ्लोटिंग विंडो है।  

डिस्प्ले : 8/10
फोन की 5.2 इंच फुल एचडी सुपर अमोलडेड डिस्प्ले फोन की शोभा को बढ़ाता है। इसका डिस्प्ले वाइब्रेंट है, लेकिन ओवरसैच्यूरेटेड नहीं है। फोन पर सभी टेक्स्ट शार्प नजर आते हैं। फोटो भी काफी साफ नजर आती हैं। फोन पर वीडियो और मूवीज देखने का काफी सुखद अनुभव आपको मिलेगा। ये फोन का एक स्टॉन्ग प्वाइंट है।  

परफॉर्मेंस : 7/10
वीवो X5Pro क्वालकम स्नैपड्रैगन 615 SoC के साथ आया है। इसपर 2GB की रैम दी गई है। बता दें कि ये किसी मिड रेंज फोन के लिए उपयुक्त बैइती है। फोन का की-बोर्ड भी काफी धीमा जान पड़ता है। टेक्स्ट को डिलीट करते समय इसकी रफ्तार का अंदाजा होता है। फोन की कॉल क्वालिटी कई आधार पर अच्छी है। इसके स्पीकर आपको तेज और अच्छी आवाज सुनने देते हैं,लेकिन हां ध्यान दें कि आप अगर कहीं बाहर हैं, तो आपको हेडफोन का इस्तेमाल करना पड़ता है। सामान्य गेम आप इसपर आराम से खेल सकेंगे, लेकिन ज्यादा भारी गेम आप मीडियम सेटिंग पर नहीं खेल पाएंगे। आप के पास अगर ट्रांसक्यूलेंट कवर है तो आपको फोन की गर्मी का अहसास होगा।

कैमरा : 6.5/10
Vivo X5Pro पर आपको 13MP का रियर कैमरा मिलेगा, वो भी f/2.0 अपारचर के साथ। इसके अलावा 8MP का फ्रंट कैमरा f/2.4 अपारचर के साथ दिया गया है। फोन के रियर कैमरे पर 5 खास एलिमेंट वाला लेंस दिया गया है। दिन की रोशनी में फोटो खींचनी हो तो फोन का फोकस ठीक है। वहीं कम रोशनी में कैमरे का फोकस बेहतर काम नहीं करेगा। इसका HDR मोड उतना आकर्षक नहीं है, जितना उससे अपेक्षा की जा रही थी। इसके अलावा फोन के कैमरा पर कई अच्छे ऑप्शंस हैं, जैसे फिल्टर, पैनोरमा शॉट, धीमी और तेज वीडियो रिकॉर्डिंग, वॉइस कमांड्स आदि। फोन का वीडियो कैमरा भी सामान्य कवरिंग के लिए काफी अच्छा है, लेकिन आप इससे फुल एचडी वीडियो शूट नहीं कर सकते। इसी के साथ फोन की बैट्री लाइफ भी आपको निराश करेगी। जैसा कि फोन पर आपको 2,450mAh Li-polymer बैट्री मिल रही है, जो कि नॉनरिमूवेबल है।

कीमत और निष्कर्ष
लुक को देखते हुए Vivo X5Pro एक बेहतरीन डिवाइस है। इसके इतर इसकी परफॉर्मेंस पर गौर करें तो किसी मिड रेंज फोन से कम नहीं लगता। हां, हालांकि कई सॉफ्टवेयर टच काफी आकर्षक हैं। इन सबके बावजूद 27,980 रुपये कीमत किसी को भी ओवर लगेगी। यहां लोग ये बात स्वीकार करने को मजबूर हैं कि Vivo X5Pro की बनावट अच्छी है, लेकिन बहुत कुछ सामान्य ही है। इससे ज्यादा अच्छी बनावट सैमसंग गैलेक्सी A8 की है। इसके साथ ही फीचर्स में ये फोन इससे कहीं अच्छा है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk