- फतुहा के जानकी टोला में सांसद की बेरुखी के कारण वोटर्स ने नहीं किया वोट

PATNA: फतुहा के जानकी टोला में बने बूथ नं-क्70 के वोटर्स ने वोट का बहिष्कार कर दिया। गांव में पूरे साल पानी-बिजली की समस्या से वोटर्स परेशान थे, इसलिए एकजुट होकर बहिष्कार किया। वोटर्स इस बात से खफा थे कि पटना साहिब से बीजेपी के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद बनने के बाद भी सालों से चली आ रही इस समस्या का निदान नहीं किया। सांसद बनने के बाद एक बार भी उनके गांव नहीं आए। जानकी टोला में टोटल वोटर्स की संख्या क्फ्फ्क् है। वोटिंग टाईम शुरू होने के बाद ही एक भी वोटर ने ही वोट नहीं किया। उधर, फतुहा के म् बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी आ गई थी, जिससे बूथ संख्या क्8क्, क्8फ्, क्8ब्, क्8भ्, ख्क्ख् और ख्ख्ब् पर सुबह सात के बदले आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई।

एजेंट और वोटर्स ने किया हंगामा

पटना सिटी के नवाब बहादुर रोड स्थित मदरसा सुलेमानिया में बने बूथ नंबर 90, 9क् व 9ख् पर पॉलिटिक्ल पार्टियों के एजेंट्स को बाहर में बैठने की जगह दी जा रही थी, जबकि वे अंदर में बैठना चाह रहे थे। इस कारण ऑफिसर्स और एजेंट्स के बीच काफी बहस हुई, जिसका असर वोटिंग पर भी दिखा। वोटिंग में डिस्टर्बेस के कारण एजेंट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद वोटर्स भी हंगामा करने लगे। बाद में ऑफिसर्स ने एजेंट्स को अंदर बैठने की जगह दी और वोटिंग शुरू हो सकी। बूथ बनाने के लिए मुनासिब जगह नहीं मिलने पर जेनरेटर रूम को एडमिनिस्ट्रेशन ने बूथ बना डाला। पश्चिम दरवाजा के पास स्थित ऑरिएंटल कॉलेज के एनआरएस ब्लॉक के जेनरेटर रूम में बूथ नं-म्0 था, जिस पर टोटल क्0म्फ् वोटर्स हैं।