-राज्यपाल ने कहा 2012 के विधानसभा और 2014 के लोकसभा में 40 प्रतिशत मतदाताओं ने नहीं किया मतदान

-गवर्नर ने पढ़ाया आचार संहिता के पालन का पाठ, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को कहा

<-राज्यपाल ने कहा ख्0क्ख् के विधानसभा और ख्0क्ब् के लोकसभा में ब्0 प्रतिशत मतदाताओं ने नहीं किया मतदान

-गवर्नर ने पढ़ाया आचार संहिता के पालन का पाठ, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को कहा

BAREILLY BAREILLY संविधान ने मतदान का अधिकार दिया है, जिससे आप बेहतर सरकार चुन सकते हैं। इसलिए अधिक से अधिक मतदान करिए, ताकि आप उत्तर प्रदेश को एक उत्तम सरकार दे सकें। क्योंकि ख्0क्ख् के विधानसभा चुनाव में भ्9 फीसदी मतदान हुआ। जबकि ख्0क्ब् के लोकसभा चुनाव में भ्8.फ् प्रतिशत वोटिंग हुई। ब्0 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इसके साथ ही गवर्नर ने मौजूद लोगों को आचार संहिता के पालन का पाठ पढ़ाया।

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री की तारीफ

राज्यपाल राम नाईक थर्सडे को एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने बरेली आए थे। कार्यक्रम के दौरान मंच से उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा, सूबे में आचार संहिता लागू है। ऐसे में जनप्रतिनिधि आचार संहिता के उल्लंघन से बचें। इसके साथ ही उन्होंने मंच से केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने स्कूल के प्रोग्राम में शामिल न होकर आचार संहिता का पालन किया है। वहीं, उन्होंने कम वोटिंग प्रतिशत पर मतदाताओं की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ख्0क्ख् के विधानसभा के चुनाव में क्ख् करोड़ 7ब् लाख लोगों ने मतदान किया। यानि कि सूबे के ब्क् प्रतिशत मतदाता मतदान करने के लिए नहीं निकले। वहीं, ख्0क्ब् के लोकसभा के चुनाव में क्फ् करोड़ 88 लाख, यानि सूबे की भ्8.फ् प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि जिन ब्0 प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक मतदान नहीं किया है। वे इस बार घरों से निकलें और पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालें।