- पर्ची को चुनाव आयोग की website और app से कर सकते हैं download

- वोटर्स को होने वाली परेशानी को देखते हुए आयोग ने की है तैयारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप आठ मार्च को वोट देने की तैयारी में हैं और ये सोचकर परेशान हैं कि वोटिंग पर्ची न मिलने पर आप वोट देने कैसे जायेंगे तो इस टेंशन को भूल जाइये। क्योंकि पब्लिक की इस टेंशन को दूर करने और वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने में जुटे चुनाव आयोग ने इसके लिए भी इस बार हाईटेक तैयारी की है। जिसके कारण आपको पर्ची अगर नहीं भी मिलती है तो आप एक क्लिक पर इसे खुद हासिल कर सकते हैं।

app और site दोनों पर है मौजूद

चुनाव आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव में वोटर्स को परेशानियों से बचाने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के नाम से ऐप लांच किया है। जिसमे मौजूद फीचर्स की मदद से आप अपनी चुनावी पर्ची को आसानी से न सिर्फ देख सकते हैं बल्कि इसको अपने मोबाइल में ही दिखाकर आप वोट भी डाल सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट ईसीआई.एनआईसी.इन पर भी जाकर आप वोटिंग पर्ची को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

- गूगल प्ले स्टोर से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के ऐप को डाउनलोड कर लें

- इसके इलेक्ट्रोल में जायें

- इसके बाद इसमे दिए ऑप्शन वोटर स्लीप को ओपेन करें

-ओपेन होने पर अपना वोटर आईडी नंबर इंटर करें

- जिसके बाद आपकी वोटर स्लीप सामने होगी

- इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप पिछले चुनावी आंकड़े भी देख सकते हैं

- कैंडीडेट्स के बारे में भी पूरी जानकारी इस ऐप की मदद से हासिल की जा सकती है

- कोड ऑफ कंडक्ट और अन्य जानकारी पाने के लिए भी इस ऐप की हेल्प ले सकते हैं