- अखिलेश यादव समेत 13 सदस्यों का पांच मई को खत्म हो रहा कार्यकाल

क्रॉस वोटिंग की स्थिति नजर नहीं आ रही
उम्मीदवार 16 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 19 अप्रैल तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। मतदान 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इस चुनाव में जीत के लिए भाजपा गठबंधन के पास 11 और विपक्ष के पास दो सीटों पर पर्याप्त विधायक होने से फिलहाल जोड़-तोड़ और क्रॉस वोटिंग की स्थिति नजर नहीं आ रही है।

इन लोगों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
ध्यान रहे कि पांच मई को सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नरेश चंद्र उत्तम, उमर अली खान, मधु गुप्ता, राजेंद्र चौधरी, राम सकल गुर्जर, विजय यादव, अंबिका चौधरी (चौधरी बसपा में जाने के बाद इस्तीफा दे चुके), बसपा के विजय प्रताप और सुनील कुमार चित्तौड़, रालोद के चौधरी मुश्ताक तथा प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह व मोहसिन रजा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पिछली बार इनमें आठ सीटें सपा, तीन बसपा, एक भाजपा तथा एक रालोद ने जीती थी। बसपा के जयवीर सिंह के इस्तीफा देने के बाद हुए चुनाव में मोहसिन रजा विजयी हुए थे।