--JUSCO ने किया साइकिल रैली का आयोजन

-सिटी के जुबिली पार्क से हुई रैली की शुरआत

JAMSHEDPUR: झारखंड असेम्बली इलेक्शन के दौरान लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर करने को लेकर जुस्को द्वारा थर्सडे को साइकिल रैली निकाली गई। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी कॉरपोरेट हाउस को वोटर अवेयरनेस कैंपेन चलाने को कहा था। वोटर अवेयरनेस साइकिल रैली थर्सडे की मार्निग जुबिली पार्क से निकली। एसडीओ प्रेम रंजन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा सहित अन्य प्रेजेंट थे। रैली में भ्0 से ज्यादा साइक्लिस्ट शामिल हुए, रैली के जरिए सिटी के क्0 किलोमीटर के एरिया में लोगों को वोट देने के लिए अवेयर किया गया।

---------

बन्ना ने की पदयात्रा

जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर क्, ख्, न्यूरानीकुदर रोड नंबर क्, ख्, फ्, ब्, कदमा थाना स्लोप, गुरुद्वारा एरिया में पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा। दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता जमशेदपुर बार एसोसिएशन पहुंचे और वकीलों से समर्थन मांग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा उनका अभियान साकची के संजय मार्केट में भी चला। कलिंगा दुर्गा पूजा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि विरोधी हार का धब्बा अपने दामन पर लगने नहीं देना चाहते तो मैदान छोड़ दें। उनका कहना था कि दूसरे पार्टी के लोग जाति के आधार पर नेताओं और बड़े कलाकार को बुला रहे हैं। इससे जनता में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा। पदयात्रा में धर्मेद्र सोनकर, बबुआ झा, संजय तिवारी, दिनेश अग्रवाल, ममता दास, मालती देवी, लक्ष्मी सोनी, सरिता गुप्ता, सुनिता देवी, सुमित्रा देवी, ओतोसी गुहा, तुला देवी, मंजू देवी, सहित सैंकड़ों महिलाऐं शामिल थीं।