-अध्यक्ष व पार्षद पद प्रत्याशियों को मिला प्रशिक्षण

CHAKRADHARPUR: शुक्रवार को चक्रधरपुर नगर निकाय चुनाव ख्0क्भ् के अभ्यर्थियों व उनके चुनाव अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण अनुमंडल कार्यालय चक्रधरपुर के सभागार में हुआ। बताया गया कि ख्म् मई को मतदान सुबह 7 बजे से शाम भ् बजे तक होगा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ख्म् मई को सुबह म् बजे प्रपत्र क्क् भरकर मतदान अभिकर्ता प्रति मतदान केन्द्र दो को भेजेंगे। पीठासीन पदाधिकारी मतदान केन्द्र में मतदाता के पहचान तथा अन्य कार्य के लिए प्रति उम्मीदवार एक ही अभिकर्ता को रखेंगे। पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल करेंगे। इसके बाद मतदान हेतु कंट्रोल यूनिट तैयार करेंगे। इसमें स्पेशल टैग, ब्लू पेपर सील तथा स्ट्रीप सील का नंबर मतदान अभिकर्ता को लिखा देंगे और उपरोक्त पेपर पर अपना हस्ताक्षर कर सकते हैं। पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान आरंभ करने की घोषणा प्रपत्र ख्8 में किया जाएगा, जिसमें मतदान अभिकर्ता के हस्ताक्षर भी होगा।

ख्00 मीटर के दायरे में प्रचार नहीं

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान केन्द्र के ख्00 मीटर के दायरे में किसी तरह का प्रचार, पोस्टर आदि नहीं किया जाना है। मतदान के दिन से ब्8 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार बंद कर देना है। मतदान कर्मी दल, मतदान अभिकर्ता, चुनाव आयोग से प्राधिकृत पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी या व्यक्ति ही मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। ईवीएम कोषांग प्रभारी नगर परिषद चुनाव चक्रधरपुर रजनीकांत वर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चक्रधरपुर इंदु प्रभा खलको, प्रशिक्षक अनल लाल विश्वकर्मा, विजय सिंह, सोहैल अहमद, अनूप कुमार महतो, नवीन कुमार शर्मा, महेन्द्र सुंडी, महेश कुमार महतो, रोहित कुमार मिस्त्री प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे।