सबसे कम कैंडीडेट सिंहभूम से
कैंडीडेट की संख्या पर नजर दौड़ाए तो इस फेज में सबसे ज्यादा टोटल 28 प्रत्याशी रांची पार्लियामेंट्री सीट से तो सबसे कम 12 कैंडीडेट सिंहभूम सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा गिरीडीह व हजारीबाग में 16 से ज्यादा उम्मीदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

33 independent candidates
इस फेज में इंडिपेंडेंट कैंडीडेट की संख्या 33 है। इसके अलावा रेकगनाइज्ड नेशनल व स्टेट लेवल पोलिटिकल पार्टी को छोड़ रजिस्टर्ड पोलिटिकल पार्टी के उम्मीदवार की संख्या 43 है। पार्टी के हिसाब से भाजपा के 6, बसपा के 6 और झाविमो के 6 कैंडीडेट मैदान में हैं। इन सीटों पर राजद व एनसीपी का कोई कैंडीडेट नहीं है जबकि सीपीआई व सीपीएम के 1-1 व झामुमो के 2 सहित 7 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

जमशेदपुर में 3 किन्नर मतदान
अगर इन 6 पार्लियामेंट्री सीट पर इलेक्टर्स की बात करें तो 85 लाख 25 हजार 179 वोटर्स वोटिंग करेंगे। स्टेट के सेकेंड फेज के इलेक्शन में 14 अन्य यानी किन्नर भी वोट करेंगे। जमशेदपुर पार्लियामेंट्री सीट की बात करें तो यहां केवल 3 किन्नर वोटर ही अपना वोट दे सकेंगे। इसका कारण यह है कि यहां केवल 3 ही किन्नर वोटर्स के नाम ही मतदाता सूची में दर्ज हैं।

25 observer रखेंगे नजर
चुनाव में 25 ऑŽजर्वर हर पल की एक्टिविटी पर नजर रखेंगे। इनमें लिए 6 जेनरल ऑŽजर्वर, 14 एक्सपेंडिचर, 3 पुलिस व 2 स्वीप ऑŽजर्वर शामिल हैं। ये टोटल 10 हजार 177 पोलिंग स्टेशन सहित 41 सहायक पोलिंग स्टेशन पर होने वाले चुनाव पर नजर रखेंगे। टोटल 6 पार्लियामेंट्री सीट में से 4 जेनरल व 2 एससी सीट हैं।

Report by: jamshedpur@inext.co.in