डॉक्टर्स ने बताया कुछ ऐसा
बता दें कि डॉक्टर देवीदास बछानी और डॉक्टर हरीश वाघेला ने दाहोद के सामान्य अस्पताल में अक्षय का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम में शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इसके आगे और ज्यादा खुलासा विसरा रिपोर्ट से हो सकेगा। अक्षय के विसरा के सैंपल को दाहोद पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने ये सैंपल अधिकृत फोरेंसिक लैब को सौंप दिया है। वहीं डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि एक नजर में उनकी मौत के पीछे प्राकृतिक कारण को जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन अभी वह आखिरी फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आने के बाद ही फाइनल कुछ कह पाएंगे।  

ये भी हो सकता है कारण
डॉक्टर कहते हैं कि अक्षय का दिल अचानक सामान्य से कुछ ज्यादा बढ़ गया था। इसके अलावा उन्होंने अक्षय के नाखून और होठों का रंग भी नीला पाया। उनका कहना है कि होठों और नाखूनों का रंग खून को उचित ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण भी हो सकता है। गौरतलब है कि शनिवार को अक्षय की मौत नम्रता दामोर के पेरेंट्स के घर पर हुई। याद दिला दें कि व्यापमं घोटाले में नाम आने के बाद नम्रता उज्जैन में मृत पाईं गईं थीं।    

अक्षय के साथ गए कैमरामैन ने बताया
अक्षय नम्रता के माता-पिता से बात करने, उनका खास इंटरव्यू लेने के लिए झाबुआ गए थे। अक्षय के साथ गए कैमरा मैन उस समय को याद करते हुए बताते हैं कि वह दोनों वहां साथ रुके थे। साथ में ही खाना भी खा रहे थे। उन्होंने बताया कि अक्षय ने व्यापमं घोटाले में मृत पाए गए सभी लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर रिसर्च की थी। इसके आगे उन्होंने बताया कि नम्रता के ही घर पर अक्षय को अचानक खांसी आने लगी और वह जबरदस्त तरीके से कांपने लगा। ऐसा होने पर उन्हें तुरंत ही सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां से इन्हें झाबुआ क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर इन्हें दोबारा जगा पाने में असफल रहे। हालांकि यहां से उन्हें गुजरात में दाहोद के पास एक अन्य अस्पताल में भी ले जाया गया। यहां इन्हें पूरी तरह से मृत घोषित कर दिया गया।

गहराता जा रहा है राज
रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्षय के विसरा सैंपल को AIIMS भेजने को तैयार हो गए। इस बीच, व्यापमं घोटाले के आरोपियों से संपर्क कर छानबीन करने वाले जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन भी रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितयों में मृत पाए गए। इन्हें दिल्ली के द्वारका में स्थित एक रिसॉर्ट में मृत पाया गया। इस घोटाले से जुड़े लोगों की एक के बाद एक मौत इसके रहस्य को और भी ज्यादा गहराती जा रही हैं।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk