-झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

-बिल्डिंग बनने के दो साल के बाद भी नहीं किया गया है शिफ्ट

NOWAMUNDI: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रूतागुटु जंगल के पास तीन करोड़ रुपए की लागत से बने फ्ख् वेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फ्ख् पंखे चोरों के हत्थे चढ़ गए। इसका खुलासा कादोजामदा मुखिया हिरामन पुरती ने रविवार को अस्पताल निरिक्षण के बाद किया। शुरुवाती दौर में जब स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की नींब रखी गई उस दौरान लोगों में इस बात को लेकर आशा जगी थी कि चलो अच्छा हुआ कम से कम आसपास के लोगों को बीमारी के समय निशुल्क इलाज तो हो सकेगा, लेकिन ऐसा नहीं हआ। बिल्डिंग को तैयार हुए दो साल बीत गए, लेकिन अब तक बड़ाजामदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर व स्वास्थयकर्मी अबतक यहां शिफ्ट नहीं किए हैं। भवन शिलान्यास के दिन क्भ् जुलाई ख्0क्क् को जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा, तत्कालीन बीडीओ अजय तिर्की, जिला परिषद लक्ष्मी सुरेन, कादाजामदा मुखिया हिरमोहन पुरती की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। भवन निर्माण ख्0क्फ् में संपन्न होने के बाद ठेकेदार ने विभाग को स्वास्थ्य विभाग को सौंप चुका है। तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सुरेन ने भी चाईबासा आगमन पर अस्पताल का ऑनलाइन उदघाटन किया था। बैठक के दौरान डीसी अबूवकर सिद्द्की पी ने भी अस्पताल को शिफ्ट करने के लिए दिशा-निर्देश दिया था।

इतने बड़े अस्पताल चलाने के लिए बहुत सारी व्यवस्थाओं की जरूरत है। इसके लिए स्टाफ से लेकर सभी तरह के विशेषज्ञ, प्रयाप्त दवा, मरीजों के लिए बेड आदि की जरूरत है। बिजली, पेयजल आदि भी उपलब्ध होना चाहिए, ताकि मरीज अस्पताल आकर लौट न जाएं। विभाग से अबतक शिफ्ट होने के लिए कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश आने के बाद शिफ्ट करना पड़ेगा।

-डॉ बीके सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बड़ाजामदा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र