- बर्रा स्थित जागृति हॉस्पिटल के आईसीयू में बेहोशी का इंजेक्शन देकर वार्ड ब्वॉय ने किया रेप का प्रयास

- गुस्साई भीड़ का हॉस्पिटल में बवाल, आरोपी पर रेप का प्रयास, पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर

KANPUR : बर्रा के जागृति हॉस्पिटल के आईसीयू में किशोरी से हैवानियत का प्रयास हुआ। आरोप है कि हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय ने नशीला इंजेक्शन लगा कर किशोरी से रेप का प्रयास किया। वहीं सुबह जब परिजन उससे मिलने आईसीयू पहुंचे तो किशोरी ने पूरी कहानी बयां की। परिजनों का यह भी कहना है कि पैर में मोच आने पर वह बेटी को हॉस्पिटल लाए थे, लेकिन बिना कुछ कहे सुने उसे फौरन आईसीयू भेज दिया। किशोरी के मुताबिक कई बार कहने के बाद भी आईसीयू में उस वार्ड ब्वॉय ने ही जबरन उसके कपड़े बदले। घटना से गुस्साए परिजन व इलाकाई लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपी वार्ड ब्वॉय को हिरासत में ले लिया।

बेहोशी का इंजेक्शन लगा की अश्लीलता

बर्रा थानाक्षेत्र के कर्रही निवासी क्7 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह थर्सडे को एक रिसेप्शन में गई हुई थी। जहां डीजे में डांस के दौरान वह बेहोश हो गई थी। परिजन हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे आईसीयू में एडमिट कर लिया। किशोरी के अनुसार रात करीब क् बजे हॉस्पिटल में काम करने वाला वार्ड ब्वॉय यूसुफ आया और उसे इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेसुध होने लगी। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि वार्ड ब्वॉय उसके जबरन कपड़े बदलने के बहाने उससे अश्लीलता कर रहा था। पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने उसके साथ रेप का प्रयास किया। तभी परिजनों की आहट पर वह चला गया।

सुबह होश आने पर हुइर् जानकारी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह जब किशोरी को होश आया तो उसने आपबीती बताई। इस पर परिजनों का आपा खो गया और उन्होंने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। पीडि़ता के परिजनों के साथ उसके मोहल्ले में रहने वाले लोगों की भीड़ भी हॉस्पिटल पहुंच गई और दरवाजे, ऑफिस में ईट पत्थर चला कर तोड़फोड़ कर दी। भीड़ ने हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टरों को भी दौड़ा कर पीटा।

पुलिस और भीड़ के बीच झड़प

हॉस्पिटल में बवाल की सूचना पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के लिए पहले लाठी पटकी। इस पर भीड़ ने पुलिस के साथ ही हाथापायी शुरू कर दी। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने भीड़ में शामिल अराजकतत्वों को लाठियां चला कर खदेड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तहरीर मिलने पर उसे मौके से ही अरेस्ट कर लिया।

'हॉस्पिटल में जब आए थे तब कोई महिला कर्मचारी नहीं थी। सुबह आईसीयू में हमें बेटी से मिलने नहीं दिया। अंदर गए तो वह रो रही थी। उसने सारी बात बताई तो हॉस्पिटल प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.'

- पीडि़ता के पिता

'आरोपी वार्ड ब्वॉय के खिलाफ छेड़खानी, रेप के प्रयास, नशीला पदार्थ खिलाने की धारा समेत पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.'

- प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी, बर्रा थाना

'आईसीयू में रेप के लगाए गए आरोप गलत हैं। लड़की के परिजनों ने हॉस्पिटल में इलाज के बदले चार्ज की गई फीस न देने के लिए इस बवाल की रूपरेखा रची है। हमारे यहां रात को फ् महिला स्टॉफ की डयूटी थी.'

- यूएस सिंह, संचालक जागृति हॉस्पिटल