काउंसलर्स ने लगाए आरोप, सरकार को आंदोलन की दी चेतावनी

PATNA: पटना नगर निगम को भंग करने की सिफारिश के बाद कई काउंसलर गुस्से से आग बबूला हैं। कई काउंसलर दोपहर के वक्त अरबन मिनिस्टर सम्राट चौधरी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे और कई सवाल किए। काउंसलर्स ने कई आरोप लगाए हैं और आंदोलन की चेतावनी भी दी है सरकार को। विनय कुमार पप्पू, मुकेश कुमार, कुमार संजीत, संजय कुमार, धर्मेन्द्र मुन्ना, सुषमा साहू आदि कई काउंसलर्स सम्राट चौधरी के ऑफिस पहुंचे।

पार्षदों को बलि का बकरा बनाया गया है। महापौर पर कार्रवाई के लिए लिखा गया था, पर अजीब कार्रवाई की गई है। ये बिल्कुल ठीक नहीं हो रहा है।

रूप नारायण मेहता, डिप्टी मेयर, पटना नगर निगम

एक आदमी व बिल्डर की वजह से सजा सब को क्यों? हम पार्षद रोड से गली तक निकलेंगे विरोध में।

संजय सिंह, काउंसलर, वार्ड नंबर क्

मंत्री जी, बिल्डर व माफिया के दबाव में काम कर रहे हैं। कमिश्नर को हटाना चाहते थे, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

सुनील कुमार, काउंसलर, वार्ड नंबर क्0

मंत्री का निर्णय जांच का विषय है। पार्षदों के अधिकार की चिंता उन्हें नहीं है। बड़ी बात ये है कि कमिश्नर को काम ही नहीं करने दिया जा रहा है।

सुषमा साहू, काउंसलर, वार्ड नंबर फ्8