वेबसाइट में पिछले तीन महीने से निर्माण विभाग के कार्यो का ब्योरा अपडेट नहीं

>BAREILLY:

स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट के तमाम टेक्निकल प्वाइंट में माथा-पच्ची करने में बिजी रहा नगर निगम अपनी ही वेबसाइट अपडेट करने में नकारा साबित हुआ। निगम की ओर से वार्डो के लिए शुरू की गई वार्ड प्रोफाइल सुविधा में जनता को अपने एरिया में हो रहे निर्माण कार्यो की खबर ही नहीं है। वजह निगम की वेबसाइट में वार्ड प्रोफाइल कटेगरी में पिछले तीन महीनों से निर्माण कार्यो का कोई ब्योरा ही दर्ज नहीं है। निर्माण विभाग की ओर से निगम के कम्प्यूटर विभाग को अप्रैल से जून 2016 तक वार्डो में कराए जा रहे निर्माण व विकास कार्यो का रिकार्ड ही नहीं भेजा गया। इसके चलते निगम की यह स्मार्ट मुहिम जनता के ही काम नहीं आ रही है।

नहीं मालूम कहां हो रहे कार्य

निगम की वेबसाइट में वार्ड प्रोफाइल सुविधा शुरू कराने का आदेश नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव के आदेश के बाद जारी हुआ। मकसद था हर वार्ड की जनता को अपने एरिया में होने वाले प्रस्तावित और चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी एक क्लिक पर मुहैया होना। साथ ही अपने एरिया के पार्षद, उनका नम्बर और वार्ड से होने वाली टैक्स वसूली की जानकारी होना। लेकिन निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते वार्डो की जनता को नहीं मालूम कि पिछले तीन महीने में कहां क्या-क्या विकास कार्य हुए। निगम की इस लापरवाही पर नगर आयुक्त भी अंजान हैं। वहीं स्मार्टफोन से जनता की रहनुमाई करने वाले पार्षद भी वेबसाइट में वार्ड प्रोफाइल अपडेट न होने से बेखबर हैं।