चुनावी रैलियों, जनसभाओं व नेताओं के भाषण की समय पर रिकॉर्डिग नहीं भेजने पर चुनाव आयोग ने जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई है। रैली-जनसभाओं में नेताओं द्वारा दिए जाने वाले विवादास्पद बयानों के मद्देनजर आयोग ने अहम दिशा-निर्देश जारी किये थे। इसमें नेताओं की स्पीच की स्क्रिप्ट को दो घंटे के अंदर-अंदर भेजना था, लेकिन 20 अप्रैल को घाटमपुर में आयोजित बेनी प्रसाद वर्मा की जनसभा की वीडियो सीडी 24 घंटे से भी ज्यादा समय बाद आयोग को भेजी जा सकी। इस पर डीएम ने सभी एआरओज को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है।