सबसे कम उम्र में भारत के लिए खेला टी20 मैच

भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मुंबई में टी20 कैप पहनाया गया। इस मैच में मैदान पर उतरते ही वो भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। सुंदर ने भारत के लिए इस प्रारूप में अपना डेब्यू 18 वर्ष 80 दिन की उम्र में किया। सुंदर ने रिषभ पंत को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सबसे कम उम्र में पहला टी-20 खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

पहले मैच में ऐसा रहा वाशिंगटन का प्रदर्शन

मुंबई में अपने पदार्पण टी20 मैच में सुंदर को रोहित ने पहले ओवर में ही गेंदबाजी के लिए भेजा। उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकानॉमी रेट के गेंदबाजी करते हुए 22 रन दिए और एक विकेट लिया। सुंदर ने कुशल परेरा को चार रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। सुंदर को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया।

सबसे कम उम्र में पहला टी-20 खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे में भी किया था पदार्पण

सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहाली में नीली जर्सी पहनने का मौका मिला थी। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर एक विकेट लिया था। सुंदर ने अब तक भारत के लिए एक वनडे और एक ही टी 20 मैच खेला है और दोनों ही मैचों में उन्हें एक-एक विकेट मिले। इन दोनों मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

सबसे कम उम्र में पहला टी-20 खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

कौन हैं वाशिंगटन सुंदर

सुंदर मध्यक्रम के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। तमिलनाडु टीम के लिए वो ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। सुंदर एक ऑफ स्पिनर ही नहीं अच्छे बल्लेबाज के तौर पर भी जाने जाते हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वर्ष 2017 आइपीएल में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की तरफ से खेलने का मौका मिला। उन्हें टीम में आर. अश्विन की जगह शामिल किया गया था। इस आइपीएल में सुंदर ने कमाल की इकानॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वाशिंगटन सुंदर के अलावा इन 3 खिलाड़ियों ने भी कम उम्र में किया था डेब्यू :

सबसे कम उम्र में पहला टी-20 खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

रिषभ पंत

रिषभ ने टी20 में अपना डेब्यू 19 वर्ष 120 दिन में किया था। रिषभ ने सिर्फ दो टी-20 खेले जिसमें उनके नाम 43 रन दर्ज हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 38 रन है।

सबसे कम उम्र में पहला टी-20 खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

ईशांत शर्मा

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 19 साल 152 दिन की उम्र पर अपना पहला टी-20 खेला था। ईशांत ने 14 टी-20 मैच खेले और उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं।

सबसे कम उम्र में पहला टी-20 खेलने वाले 4 भारतीय खिलाड़ी

सुरेश रैना

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 20 साल 4 दिन की उम्र में टी-20 डेब्यू कर लिया था। रैना ने 65 टी-20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 1307 रन दर्ज हैं। रैना का सर्वाधिक स्कोर 101 रन है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk