फोटो

-नगर निगम में पानी की टंकी को ओवर फ्लो कर धोई जा रही गाडि़यां

-यूं ही हजारों लीटर पानी बहा दिया गया

>DEHRADUN: एक ओर समूचा प्रदेश सूखे की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम का नजारा देखें तो पानी की बेदर्दी से बर्बादी की जा रही है। मंगलवार को गाडियां घोने के लिए नगर निगम स्थित टंकी को ओवर फ्लो कर दिया गया। पानी नीचे गिरने लगा तो वहां के कर्मचारियों ने उसके नीचे गाडि़यों की धुलाई शुरू कर दी।

एक घंटे तक बहता रहा पानी

मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे पानी की टंकी ओवर फ्लो हो गई। इस दौरान पानी गिरना शुरू हो गया। वहां पर नगर निगम के काफी कर्मचारी भी मौजूद थे। बजाय नलकूप की मोटर बंद करने के वहां गाडि़यों को पानी के नीचे खड़ी कर धुलाई का काम शुरू हो गया। देखते ही देखते बाहरी लोगों ने भी अपनी गाडि़यां धोनी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक यही क्रम चलता रहा। इस दौरान हजारों लीटर पानी भी बहा दिया गया।

-----

यदि ऐसा हुआ है तो गलत है। ऑपरेटर को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि वह समय से मोटर ऑन करे और टंकी भरने पर मोटर बंद कर दें। इस प्रकरण की भी जांच कराई जाएगी।

--नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त, नगर निगम