हार्ट का इलाज होगा आसान
हार्ट संबंधित बीमारी कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा डॉक्टर्स काफी पहले से लगाते आए हैं। लेकिन इस नई तकनीक की बदौलत हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से मरने वाले पेशेंट्स की संख्या में कमी लाई जा सकती है। एक रिसर्चर्स टीम ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो इंटरनल ऑर्गेन्स मॉडल पर बेस्ड है। यानी कि यह हार्ट की 4डी तस्वीर सामने लाएगा, जिसकी मदद से डॉक्टर्स खासतौर पर कार्डियोलॉजिस्ट को पेशेंट का इलाज करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

काफी अहम जानकारियां मिलेंगी
फेमस कार्डियोलॉजिस्ट बिजॉय खंडेरिया की टीम ने इसे तैयार किया है। तकरीबन 30 सालों से हार्ट संबंधित बीमारियों को इलाज करते आए डॉ. खंडेरिया का कहना है कि, इस सॉफ्टवेयर की मदद से हार्ट की ऐसी इमेजेस निकलती हैं, जो बिल्कुल रियल लगती हैं। इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी इंसान का चेस्ट खोलकर आप उसकी हार्ट बीट देख रहे हो। डॉ. खंडेरिया आगे बताते हैं कि, आमतौर पर अल्ट्रासाउंड के जरिए हार्ट की स्कैन् इमेजेस निकाली जाती थीं, जिसमें ज्यादा कुछ डिटेल नहीं मिल पाती थी। ऐसे में यह सॉफ्टवेयर सिग्नल भेजकर हार्ट की लेयर दर लेयर को डिटेक्ट कर सकेगा।

कैसे करेगा काम
रिपोर्ट की मानें, तो यह extreme 4D सॉफ्टवेयर अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ वर्क करेगा। जोकि बॉडी के अंदर हाई-फ्रीक्वेंसी की साउंड वेव्स सेंड करेगा। बाद में इको की मदद से इंटरनल बॉडी ऑर्गेन्स को डिटेक्ट किया जा सकेगा। इसमें सी-साउंड पूरे डाटा को कलेक्ट करके प्रोसेस शुरु कर देगा। यह सॉफ्टवेयर स्पेशिली लंग पेशेंट और काफी सीरियस कंडीशन में पहुंच चुके मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। डॉ. खंडेरिया का कहना है कि, इसका रिजल्ट काफी पॉजिटिव आया है और वह इससे काफी खुश हैं। यह तकनीक लगीाग 98 परसेंट पेशेंट को फायदा पहुंचा सकती है।   

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk