तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

मिशेल ओबामा:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा 21 जनवरी 2013 में फर्स्ट लेडी बनी थीं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने रेड कलर का स्लीवलेस शिफॉन गाउन पहना था। इसके अलावा डायमंड की ज्वेलरी भी साथ में पहनी थीं।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

लौरा बुश:

जॉर्ज डब्लू बुश की पत्नी लौरा बुश 20 जनवरी 2005 को फर्स्ट लेडी बनी थीं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में उनका फर्स्ट लुक जबरदस्त था। उन्होंने आइस ब्लू और सिल्वर कलर इंब्रॉयडरी में वी शेप नेक का गाउन पहना था।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

हिलेरी क्िलंटन:

बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्िलंटन ने 20 जनवरी 1993 में कुछ ऐसा अपना फर्स्ट लुक दिखाया था। हिलेरी ने शपथ ग्रहण समारोह में परपल लेस वाला स्लीवलेस गाउन पहना था। वह इस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

बारबरा बुश:

जॉर्ज डब्लू बुश की पत्नी बारबरा बुश भी 20 जनवरी 1989 में अमेरिका की फर्स्ट बनी थीं। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने ब्लू कलर का कॉलर वाल कोट पहना था। इसके साथ ही व्हाइट ग्लव्स और ब्लैक हील भी इन्होंने पहनी थी।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

नैंसी रेगान:
नैंसी रेगान भी 21 जनवरी 1981 में अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनी थीं। वह राष्ट्रपति रोनॉल्ड रेगान की वाइफ थीं। शपथ ग्रहण समारोह में इन्होंने रेड कलर का कोट और एक रेड हैट पहना था। साथ ही ब्लैक ग्लव्स और हील्स में वह नजर आई थीं।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

रोसलिन कार्टर:
अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर की पत्नी रोसलिन कार्टर भी 20 जनवरी 1977 में अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनी थीं। इस दौरान उन्होंने डार्क पिकॉक ब्लू कलर का कोट और ट्राउजर पहना था। इसके साथ ही ब्राउन कलर के बूट्स और ब्लैक ग्लव्स भी उन्होंने पहने थे।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

पैट निक्सन:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की वाइफ पैट निक्सन भी 20 जनवरी 1969 को फर्स्ट लेडी बनी थीं। ऐसे में शपथ ग्रहण के मौके पर उन्होंने ट्रेंच कोटा औ ब्राउन फर का एक स्कार्फ पहना था। इसके साथ ही एक मैचिंग का हैट भी था।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

जैकलिन कैनेडी:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलिन कैनेडी 20 जनवरी 1961 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं। इस दौरान वह नी लेंथ वाला वूलेन कोट पहन रखा था। साथ ही व्हाइट ग्लव्स और ब्लैक बूट्स पहने थे।

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

इलेनॉर रुसेवेल्ट:
इलेनॉर रुसेवेल्ट भी 1941 में अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनी थीं। ऐसे में उन्होंने शपथ ग्रहण समरोह में काले रंग का ओवर कोट और काले रंग का हैट लगाया था। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह

तस्‍वीरों में देखें अमेरिका की फर्स्‍ट लेडीज का फर्स्‍ट लुक

इलेनॉर रुसेवेल्ट:
इलेनॉर रुसेवेल्ट 1937 में भी फर्स्ट लेडी चुनी गई थीं। इस दौरान इन्होंने सैली मिलग्रिम फुल लेंथ फर वाला कोट पहना था। उनका यह लुक काफी चर्चा में रहा।
वो सितारे जो डोनल्ड ट्रंप के समारोह में 4 चांद लगाएंगे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk