आज भारत और जापान की हॉकी टीमें चार मैचों की श्रंखला को दूसरा मैंच खेलने के लिए कलिंगा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पहले मैच में भारत का प्रदर्शन उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा और जापान ने उन्हें मुकाबले में बराबरी पर रोक दिया. ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि सरदार सिंह के नेतृत्व में खेल रही टीम को सावधान हो जाना चाहिए और चतुराई के साथ खेलना चाहिए.

दोनों ही टीमें चाहेंगी कि आज के मैच में जीत हासिल करके वे सीरीज में बढ़त बना लें. इस मामले में इंडियन टीम पर दबाव ज्यादाहोगा क्यों कि वे अपने घर में खेल रहे हैं और प्लेईंग कंडीशंस उसके अनुकूल हैं. पहले मैच में कमजोर टीम होने के बावजूद जापान ने अपने आप को भारत से बेहतर साबित किया और मैच को टाई करवा दिया. लिहाजा अब भारतीय टीम को कुछ अलग करके दिखाना होगा.

भारत के सामने अब जापान के आपसी तालमेल वाले गेम की काट खोजने की चुनौती होगी और साथ ही साथ विपक्षी टीम को उसके हाफ में ही बनाए रखते हुए गोल करने के अधिक से अधिक मौके बनाने होंगे. भारत पेनल्टी कार्नर के क्षेत्र में जापान से बेहतर स्थिति में है और भारतीय खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पेनाल्टी कार्नर हासिल करते हुए सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, रुपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकरा जैसे एक्सपर्टस के लिए मौके भुनाने होंगे.

भारत की टीम में जाहिरा तौर पर कोई कमी नहीं है उसके पास हर क्षेत्र के विशेषज्ञ प्लेयर हैं जैसे पीआर श्रीजेश जैसा अंतर राष्ट्रीय स्तर का गोलकीपर. इससे टीम में खासा कांफीडेंस पैदा होता है वो कुछ निडर हो कर खेल पाती है. इंडियन के सेंटर फॉरवर्ड भी जबरदस्त हैं. आज शाम सात बजे से डीडी स्पोर्ट्स पर दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Hindi News from Sports News Desk