खूबसूरत बीचेस के दिलकश नजारे

बैंकॉक चारो ओर से कई खूबसूरत बीचेस से घिरा हुआ है। Koh Samet, Koh Chang, Koh Mat और कई शानदार बीच आपको गोवा की कीमतों पर वो अहसास कराएंगे कि आप हर बार यहां आना चाहेंगे। शहर की भीड़भाड़ से दूर इन बीचेस तक पहुंचने में आपको सिर्फ डेढ़ से दो घंटे ही लगेंगे और यहां पंहुचकर आप सब कुछ भूल जाएंगे।

खूबसूरत बीचेस के दिलकश नजारे

कम खर्चे में ऐसी लग्‍जरी और कहां?

इंडिया से लेकर दुनिया के किसी भी बड़े शहर में अगर कोई 5 स्‍टार लग्‍जरी फील करना चाहता है तो उसे लाखों रुपए खर्च करने होंगे लेकिन बैंकॉक में मैनीक्‍योर, स्‍पा आदि कई सर्विसेज के साथ 5 स्‍टार होटल्‍स की लग्‍जरी आपको 100 डॉलर प्रतिदिन के रेट पर मिल जाएगी। यानि कि अगर आप अपनी छुटि्टयां लग्‍जरी स्‍टाइल में स्‍पेंड करना चाहते हैं तो बैंकॉक से अच्‍छी जगह कोई और नहीं होगी।

कम खर्चे में ऐसी लग्‍जरी और कहां?

जानदार नाइट लाइफ

बैंकॉक की नाइट लाइफ तो कहने ही क्‍या हैं। यहां की Khao San Road पर एक से बढ़कर एक नाइट क्‍लब, बार, और रेस्‍टोरेंट्स मौजूद हैं। यहां के भव्‍य रूफटॉप स्‍काई बार में आप मजे से अपने ड्रिंक का मजा ले सकते हैं। यहां की रौनक देखकर पार्टी लवर्स का यहां से वापस जाने का मन ही नहीं होगा। बैंकॉक की नाइट लाइफ इंज्‍वाय करने के बाद आप उसे कभी भूल नहीं पाएंगे।

जानदार नाइट लाइफ

अनोखे 4डी मूवी थियेटर

मूवी देखने के शौकीनों के लिए बैंकॉक में आपको मिलेंगे शानदार 4डी मूवी थियेटर। यूएस और कनाडा के किसी 4डी मूवी थियेटर के रेगुलर टिकट की तुलना में बैंकॉक में इन थियेटर के प्रीमियम टिकट बहुत कम कीमत लेकर आप मूवी देखने का अनोखा मजा ले पाएंगे।

अनोखे 4डी मूवी थियेटर

चाइना ट्रिप भी होगी पूरी

बैंकॉक में मौजूद चाइना टाउन इलाका पूरी तरह से चीन में होने का एहसास कराता है। यहां के चाइनीज टेम्‍पल, रोड के किनारे के फूड स्‍टॉल्‍स और गोल्‍ड शॉप के अलावा तमाम ऐसी चीजें आपको चाइना टाउन में देखने को मिलेंगी कि आप भूल जाएंगे कि आप चीन नहीं बल्‍िक बैंकॉक में हैं। शॉर्टकट में मतलब यह है कि यहां घूमकर आप एक साथ दो देशों को घूमने का मजा ले पाएंगे।

चाइना ट्रिप भी होगी पूरी

ट्रेडिशनल थाई मसाज का आनंद

बैंकॉक घूमने जाने वालों के लिए यहां का पारम्‍परिक थाई मसाज सबसे बड़ा अट्रैक्‍शन है। कुछ कुछ पेनफुल यह खास मसाज आपकी बॉडी को ऐसा रिलैक्‍स देगा कि आपको छुटि्टयों से लौटकर बिल्‍कुल भी थकान महसूस नहीं होगी। तो इंडिया वापस लौटने से पहले कराएं थाई मसाज और कीजिए छुटि्टयों की फ्रेश ऐंडिंग।

ट्रेडिशनल थाई मसाज का आनंद

अमेजिंग शॉपिंग एक्‍सपीरियंस

बैंकॉक में इंटरनेशनल शॉपिंग एक्‍सपीरियंस करना चाहते हों तो भव्‍य यहां के भव्‍य शॉपिंग मॉल से लेकर वीकेंड पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े और शानदार मार्केट्स में से एक में जाएं। जेजे मार्केट से लेकर चाटुचक मार्केट में आपको पर्स से लेकर पप्‍पी तक सब कुछ मिल जाएगा। यहां के रोड साइड बाजारों में आपको दुनिया के बड़े से बड़े फैशन ब्रांड के फैशन गारमेंट्स, जूते और भी न जाने क्‍या क्‍या अपनी कीमतों पर मिल जाएंगे। एक बात ध्‍यान रखिएगा जनाब कि इन बाजारों में आने से पहले पर्स में खूब पैसे रख लें वर्ना दिल भर के शॉपिंग करने का आपका प्‍लान अधूरा न रह जाए।

अमेजिंग शॉपिंग एक्‍सपीरियंस

लाजवाब स्‍ट्रीट फूड

बैंकॉक की सड़कों पर आपको इंडिया के शहरों की ही तरह बहुत सारे स्‍ट्रीट फूड स्‍टॉल्‍स मिल जाएंगे। जेजे मार्केट की भीड़भाड़ वाली की सड़कों से लेकर यहां के पतले रास्‍तों तक में आपको कई तरह के सी फूड से लेकर बहुत सारे फ्रेश वेज और नॉनवेज फास्‍ट फूड आपके जबान के स्‍वाद को बिल्‍कुल ही बदल डालेंगे।

लाजवाब स्‍ट्रीट फूड

ग्रांड पैलेस ट्रिप

बैंकॉक के मोस्‍ट पॉपुलर टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन में सबसे ऊपर है यहां के शासक का पुराना पहल ग्रांड पैलेस। इस भव्‍य महल को देखकर आपको शायद राजस्‍थान के कुछ महलों की याद आ सकती है। इस भव्‍य महल की गोल्‍ड प्‍लेटेड दीवारें नक्‍काशीदार छतें, इस महल के खूबसूरत बाग और महल की दीवार पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी वाल पेंटिंग देखकर आप खुद को भूल ही जाएंगे। इसी महल के कैंपस में मौजूद एक मंदिर में हरे चमकदार पत्‍थर की भगवान बुद्ध की भव्‍य प्रतिमा लोगों का अपनी ओर खींच ही लेती है। ग्रांड पैलेस को बैंकॉक का धार्मिक स्‍थल माना जाता है, इसलिए पूरे और ढंग के कपड़े पहनकर ही जाएं।

ग्रांड पैलेस ट्रिप

बोट में बैठकर देखें पानी में झिलमिलाता शहर

बैंकॉक श्‍ाहर से होकर गुजरती है शहर की लाइफलाइन Chao Phraya नदी। नदी में धीरे धीरे चलती मोटर वोट में बैठकर शाम के अंधेरे में पूरे शहर को देखने का आनंद आपको बनारस के घाट भी भुला देगा। यहां पर वाटर टैक्‍सी काफी पॉपुलर हैं जिसमें घूमकर आप खुद को काफी रिलैक्‍स फील करा सकते हैं। बैंकॉक में मौजूद खूबसूरती को यादों में समेटे रखने के लिए एक अच्‍छा कैमरा अपने साथ जरूर रखें, वर्ना आपकी यादों से कुछ मिस न हो जाए।

बोट में बैठकर देखें पानी में झिलमिलाता शहर

अगर बैंकाक के बारे में इतना कुछ जान लेने के बाद आपका भी दिल वहां जाने के लिए मचल रहा है तो आपके पास है मौका। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करेंआपके हाथों तक पहुंचने से पहले नए inext का सफर देखें इस वीडियो में 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk