नंबर एक: जॉनी डेप ने हालाकि सबसे ज्यादा शोहरत 'पाइरेट्स ऑफ करेबिन' से हासिल की लेकिन वे हॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकारों में से एक हैं। एक वक्त में सबसे ज्यादा कमाई करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी शामिल किया गया था। उन्होंने 1984 में फिल्म 'अ नाइटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट' से अपना डेब्यु किया था।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

नंबर दो: जॉनी डेप की सफल शुरूआती फिल्मों से एक थी 'व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप्स' जिसमें उनके सह कलाकार थे लियोनार्दो डि कैप्रियो। लियोनार्दो को फिल्म टाइटैनिक से वर्ल्ड वाइट पहचान मिली। उन्होंने 1991 में साइंस फिक्शन हॉरर कॉमेडी मूवी 'क्रिटर्स 3' से अपना हॉलीवुड डेब्यु किया। बीते साल फिल्म 'द रेवनेंट' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

नंबर तीन: 'हैवनली क्रीचर्स' हॉलीवुड की साइकलॉजिकल ड्रामा फिल्म थी जिससे डि कैप्रियो की 'टाइटैनिक' मूवी की कोस्टार केंट विलसेंट ने अपना एक्टिंग डेब्यु किया था।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

शाहरुख को ‘सीनियर सिटीजन’ बताने के बाद बांग्लादेशी हीरो ‘अलोम’ ने की ढिंचैक पूजा की धुलाई

नंबर चार: हॉलीवुड की सबसे ज्यादा जानी पहचानी और पूरी दुनिया में मशहूर शख्सियत बनने के पहले एंजलीना जोली एक बाल कलाकार भी रही थीं। फिल्म 'लुकइन टू गेट आउट' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में डेब्यु करने वाली जोली ने बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म 'साइबोर्ग 2' की थी।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

फिल्मी सॉन्ग ही नहीं रियल लाइफ में भी लोगों को छूने से लगता है झटका, कारण जान रह जाएंगे हैरान

नंबर पांच: सालों तक एंजेलीना के लिव इन पार्टनर और फिर हसबेंड रहे हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को कौन नहीं जानता। हैंडसम हंक पिट अपने शुरूआती दौर में भी इतने ही गुड लुकिंग थे। इस बात का सबूत है 1988 में आई उनकी डेब्यु फिल्म 'द डार्क साइड ऑफ द सन' की इस तस्वीर से ही पता चल जाता है। वैसे उनकी पहली फिल्म 'हंक' थी पर उसमें उनके जरा से रोल के लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया गया था।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

इन 10 देशों की हर दूसरी महिला है खूबसूरत

नंबर छह: अमेरिकी मूल के अभिनेता और फिल्म र्निमाता टॉम क्रूज का नाम भी पूरी दुनिया में जाना पहचाना है। 'मिशन इंपासिबिल' फेम इस कलाकार को तीन बार अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका है। क्रूज ने महज 19 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी और 1981 में आई फिल्म 'एंडलेस लव' उनकी डेब्यु मूवी थी।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

नंबर सात: सुपर हीरोज मूवीज की परमानेंट मेंबर ब्लैक विडो यानि स्कॉरलेट जोहांसन के एक्टिंग करियर की शुरूआत 1996 में फिल्म 'इफ लकी फैल' से हुई थी हालाकि बतौर चाइल्ड आटिस्ट फिल्म 'नॉर्थ' में उन्होंने 1994 में अपना डेब्यु कर लिया था।

पहचाना इन्‍हें! ये हैं मशहूर 'पाइरेट' कैप्‍टन जैक स्‍पैरो अपनी पहली फिल्‍म में

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk