सरधना : पाबली खास निवासी विकलांग महिला ने थाने के चौकीदार की शिकायत एसडीएम से की है्र लावती पत्नी ब्रह्मपाल का आरोप है कि मकान के करीब रहने वाले उक्त चौकीदार ने उनके जल निकासी पाइप को उखाड़ दिया्र विरोध करने पर आरोपी ने पुलिस कार्रवाई की धमकी दी्र

फोटो परिचय

- विकलांग लविता

जन धन योजना में अवैध वसूली का आरोप

सरधना : भाजपा अनुसूचित मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला गढ़ी खटीकान में मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना में बैंक स्तर पर उगाही का आरोप लगाया्र गृहमंत्री को फैक्स के माध्यम से शिकायती-पत्र प्रेषित किया गया है्र नगर अध्यक्ष सचिन खटीक, उपाध्यक्ष अरूण बागडी, सचिन, अर्जुन, रविंद्र, सौरभ, अंकुर व संजय आदि मौजूद थ्रे

भूमि पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप

सरधना : मोहल्ला पीरजादगान निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल वहीद ने तहसील प्रशासन को शिकायती-पत्र देकर मेरठ रोड स्थित भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है्र शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है्रं

माइनर की सफाई कराने की मांग

सरधना : क्षेत्र के किसानों ने झिटकरी से मंढियाई गांव तक माइनर की सफाई कराने की मांग की है्र ग्रामीणों का कहना है कि डेयरी संचालक माइनर में गंदगी बहाते हैं, जिसके चलते माइनर चोक हो गया है्र इससे उनके खेतों को पानी नहीं मिल पा रहा है और फसल सूख रही है्रं शराफत अली, राय सिंह, पीतम, जय सिंह, इमलवीर, राजकुमार व ओमप्रकाश आदि ने माइनर की जल्द सफाई कराने की मांग की है्र साथ ही कुलाबा नंबर-9 से आगे के किसानों की आबपासी बंद करने की मांग भी की्र