-जलकल के पास हर रोज पहुंचती हैं दर्जनों शिकायतें, नहीं होती सुनवाई

-पेयजल की कमी के साथ गंदे पानी की सप्लाई से शहर परेशान

VARANASI

शहर के लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। जो मिल भी रहा है इतना गंदा है कि पीने योग्य नहीं है। इसकी शिकायत हर रोज जलकल के पास पहुंचती है लेकिन सुनवाई के नाम पर कुछ नहीं होता है। जब मामला बर्दाश्त के बाहर हो जाता है तो धरना-प्रदर्शन तक होता है। पब्लिक की बात तो छोड़ दें वॉर्डो के पार्षद भी शिकायत करते हैं लेकिन सब अनसुना होता है। मैदागिन स्थित मध्यमेश्वर क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को स्थानीय पार्षद भइया लाल ने जलकल के महाप्रबंधक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में दुषित पेयजल आपूर्ति से उन्हें अवगत कराया।

पिला रहे सीवर का पानी

जर्जर हो चुकीं पेयजल की पाइपें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। सीवर के पास से गुजरने की वजह से सप्लाई के दौरान गंदा पानी पेयजल के साथ लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। इसका सेवन करने वाले का अस्पातल पहुंचना तय है। शहर में होने वाली बीमारियों की बड़ी वजह गंदे पानी का सप्लाई भी है। गंदे पानी की समस्या से शहर के लगभग सभी वॉर्ड जूझ रहे हैं। अस्सी, नगवां, कोतवाली, चेतगंज समेत तमाम वॉर्ड में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जलकल सालों पुरानी पाइप लाइनों को बदल रहा है लेकिन यह काम बेहद धीमे है। पेयजल की क्भ्00 किलोमीटर पाइप को नया करना है। लेकिन तमाम बाधाओं की वजह से महज कुछ सौ किलोमीटर पाइप बदली जा सकी है।

मिली शिकायतें

भेलूपुर वॉर्ड : ख्भ्क्

नगवां वॉर्ड : क्ख्8

दशाश्वमेघ वॉर्ड : क्ख्8

चेतगंज वॉर्ड : 8फ्

चौक वॉर्ड : फ्फ्

आदमपुर वॉर्ड : क्भ्

कोतवाली वॉर्ड : ब्म्

सारनाथ वॉर्ड : ख्भ्

सिकरौल वॉर्ड : भ्0

जैतपुरा वॉर्ड : फ्फ्

शिवपुर वॉर्ड : क्ख्

ग्रेंड टोटल : 800

नोट : उक्त शिकायती आंकड़ें क् अप्रैल ख्0क्7 से क्म् मई ख्0क्7 के बीच है।

वर्जन

पेयजल संकट ने दिनचर्या ही बदल दी है, पानी के इंतजार में दुकान निकलने में देरी हो जाती है।

सौरभ अग्रहरि, सेनपुरा चेतगंज

इलाके में पानी की समस्या काफी पुरानी है। आदमपुर के आस-पास मोहल्लों में लोगों को पानी लेने के लिए दूसरों के घर जाना पड़ता है। मोहम्मद अहमद, सेवई मंडी

पानी सबके लिए जरुरी है, पेयजल संकट को दूर करने के लिए संबधित विभाग को बेहतर प्रबंध करने चाहिए।

संदीप यादव, रमाकान्त नगर चेतगंज

क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर कई बार संबधित विभाग से की गयी है, लेकिन उसपर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती।

मनोज त्रिपाठी, सारनाथ