-जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्ट्स की सीबीआई से जांच कराने की मांग

KANPUR: सिटी में ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस और जलनिगम के पाइप लाइन बिछाने में किए गए भ्रष्टाचार की गूंज राज्यपाल तक पहुंच गई। राज्यपाल को लेटर भेजकर जलनिगम के भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है।

डेडलाइन डेड फिर भी नहीं मिल रहा पानी

जबरदस्त गर्मी में कानपुराइट्स पानी संकट से जूझ रहे है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान है। जबकि जेएनएनयूआरएम के ड्रिकिंग प्रोजेक्ट्स पर जलनिगम 864 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। प्रोजेक्ट पूरे होने की कई डेडलाइन बीत चुकी है, फिर भी पाइप लाइन बिछाने के लिए जलनिगम की खुदाई जारी है। जो पाइप लाइन बिछ चुकी और ओवरहेड टैंक बन चुके है। उनसे भी जलनिगम कानपुराइट्स को वाटर सप्लाई नहीं कर पा रहा है। टेस्टिंग में ही पाइप लाइनों से फौव्वारे छूट रहे है। जलनिगम की इन करतूतों की शिकायत सुरेन्द्र मैथानी ने राज्यपाल से की है।