- कई गांवों में सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्न

- भक्सा गांव में पुलिया के रास्ते हो रहा रिसाव

- आला अधिकारी रख लगातार रख रहे हालातों पर नजर

SAHJANWA: सहजनवां एरिया के भक्सा, सिसई, मटियारी समेत कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है। बाढ़ आपदा से बचाव के लिए तहसील प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। प्रभावित एरिया वाले गांवों में 10 जगह बाढ़ चौकी व राहत शिविर की व्यवस्था कर दी गई है। समय-समय पर इन गांवों के ग्राम प्रधानों से बात कर अधिकारी हालात की जानकारी ले रहे हैं।

पानी ले रहा भयावह रूप

नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक स्थित भक्सा, सिसई, मटियारी समेत कई गांवों के जहां सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी है। वहीं, भक्सा गांव में पुलिया के रास्ते गांव में पानी का रिसाव भी शुरू हो गया है। तहसीलदार अनिल रस्तोगी ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ आपदा से बचाव की सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गईं है।

अधिकारी रख रहे नजर

तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र में 10 जगहों पर बाढ़ चौकी व राहत शिविर की व्यवस्था करा दी गई है। साथ ही दो जगहों पर नाव भी लगाई गई है। वहीं ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों से भी लगातार हालात की जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। इसमें 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगी रहेगी। यहां के पूरे कार्य की मॉनीटरिंग नायब तहसीलदार प्रियंका चौधरी करेंगी।

वर्जन

बाढ़ आपदा से बचाव के लिए व्यवस्था की गई है। संबंधित कानूनगो और लेखपाल को निर्देशित किया गया है की वे अपने हल्के का मुआयना कर हालात की जानकारी दें।

- दिनेश मिश्रा, एसडीएम सहजनवां