- कस्बे में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगा पानी

- जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी नहीं ली जा रही सुधि

GOLA BAZAR: कस्बे में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में थोड़ी भी बारिश होने पर ही पानी भर जाता है। इस समय विद्यालय में काफी पानी भरा हुआ है। जल जमाव होने से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं इसके कारण जलजनित बीमारियां होने का खतरा भी मंडरा रहा है। अध्यापक जिम्मेदारों को इन समस्याओं को लेकर पिछले कई वर्षो से अवगत कराते आ रहे हैं, मगर इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

बच्चों का आना दूभर

इन दोनों विद्यालयों में कुल मिलाकर करीब चार सौ बच्चे पढ़ते हैं। थोड़ी सी भी बारिश होने पर परिसर में पूरी तरह पानी भर जाता है। अगल बगल का पानी भी यहीं एकत्र हो जाता है। इस कारण बच्चों को पानी के रास्ते ही कक्षाओं तक जाना पड़ता है। हाल ये है कि बच्चे विद्यालय में आने से भी कतराने लगे हैं और दिन प्रतिदिन उनकी उपस्थिति भी कम होती जा रही है। वहीं, हैरानी इस बात की है कि यहीं पर ब्लॉक संसाधन केंद्र भी स्थित है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की नजर समस्या पर नहीं पड़ रही। इस बारे में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का कार्यभार देख रहे काशी नाथ तिवारी का कहना है कि विद्यालय परिसर सड़क से काफी नीचे हो गया है। थोड़ा भी बारिश होने पर इसमें पानी भर जाता है। इस समय पानी भरने से बच्चों व अध्यापकों को काफी परेशानी हो रही है।