पानी के लिए बहता है पसीना
भुईयांडीह एरिया स्थित नंदनगर ग्वाला बस्ती, बाबूडीह, लालभट्ठा के हजारों निवासियों को हर रोज पानी के लिए पसीना बहाना पड़ता है। यहां ना तो गवर्नमेंट द्वारा वाटर सप्लाई की जाती है और ना ही जुस्को द्वारा। ग्वाला बस्ती के रहने वाले रामजी यादव ने बताया कि काफी पहले गवर्नमेंट द्वारा कुछ एरियाज में वाटर सप्लाई की व्यवस्था की गई थी पर पिछले चार-पांच सालों से पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जिन घरों में बोरिंग या हैैंडपंप की व्यवस्था है उनका काम तो चल जाता है लेकिन  ज्यादातर लोगों को लंबी दूरी तय कर पानी लाने जाना पड़ता है।

नहीं है कोई सुनवाई
लालभट्ठा निवासी के बाला ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने की मांग नेताओं से लेकर अधिकारियों तक सभी से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहीं के रामजी यादव कहते हैं कि आसपास के इलाकों में जुस्को द्वारा वाटर सप्लाई की जाती है पर यहां इनक्रोचमेंट की बात कह पानी नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने कहा कि ग्वाला बस्ती स्थित गवर्नमेंट स्कूल में भी वाटर सप्लाई की व्यवस्था नहीं है। स्कूल में एक हैैंडपंप था वो भी काफी समय से खराब पड़ा है।

हर रोज लगती है दौड़
ग्वाला बस्ती के रहने वाले विनोद कुमार सिंह हैैंडिकैप हैं पर पानी के लिए उन्हें हर रोज लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पानी का बड़ा कंटेनर लेकर इतनी दूरी तय करने में परेशानी तो होती है पर मजबूरी की वजह से रोज ऐसा करना ही पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे बड़े-बड़े कंटेनर लेकर घर से दो-तीन किलोमीटर दूर लिïट्टी चौक और अन्य जगहों पर लगे नलों से पानी के लिए जाते हैं। यहां भी पानी महज कुछ ही घंटों के लिए आता है। ऐसे में लोगों को और भी परेशानी झेलनी पड़ती है।


दोपहर में पानी आता है। स्कूल से आने के बाद मैैं रोज पानी लाने जाता हूं.  पानी नहीं लाने पर प्यासा रहना पड़ता है।
-विशाल,  नंदनगर

मैैं रोज साइकिल से पानी लाता हूं। पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। पानी नहीं लाऊंगा तो घर में काफी दिक्कत हो जाएगी।
सुरज, नंदगनर
पानी लेने के लिए हर रोज लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। बिना पानी के तो काम चल नहीं सकता इसलिए मेहनत करनी ही पड़ती है।
-विनोद कुमार गुप्ता, नंदनगर

वाटर सप्लाई के लिए सभी अधिकारी और जन प्रतिनिधि से मांग की गई लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकला।
-के बाला, लालभट्ठा

Report by :abhijit.pandey@inext.co.in