--कोकर स्थित सुभाष चौक के पास पाइप से बहता है पानी

--हर दिन सड़क पर पानी से लोगों को होती है परेशानी

RANCHI : कोकर स्थित सुभाष चौक के पास डेली सुबह-शाम वाटर सप्लाई का 5000 हजार लीटर पानी बर्बाद होता है। इस पानी की वजह से इस रोड पर सालों पर जलजमाव बना रहता है। यहां पर आए दिन इस रोड पर के कीचड़ में फंसकर लोग गिरकर घायल भी होते हैं। अगर बारिश शुरू हो गई तो फिर क्या। इस सड़क पर पानी बहने का कारण है कि इसके पास जो नालियों हैं, उनके बीच से एक नहीं बल्कि दर्जनों पानी की पाइपें गुजरी हैं। इन पाइपों को लोगों ने जगह-जगह अपनी सुविधा के अनुसार काट दिया है। इस कारण यहां पर लीकेज है। यहां सुबह-शाम जब वाटर सप्लाई का पानी आता है तो लीकेज का पानी रोड पर आकर बहने लगता है। इसे ठीक करने के लिए लोगों ने रांची नगर निगम से लेकर पीएचईडी डिपार्टमेंट तक गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यह हाल तब है जब इस रोड के पास कांग्रेस के प्रदेश स्तर के दो नेताओं के घर हैं। इसके साथ ही रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर भी इसी वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं।

नालियों की नहीं हुई सफाई

इस सड़क के दोनों और नालियां तो बनी हुई हैं, लेकिन इन नालियों के बीच वाटर सप्लाई के पानी के लिए लोगों ने दर्जनों पाइप बिछा रखे हैं। इस कारण यह नालियां पूरी तरह जाम हो चुकी हैं। इसके साथ ही इन नालियों की सफाई भी वर्षो से नहीं हुई है, जिसके कारण यहां का पानी रोड पर बहता है। बरसात के समय भी यहां की स्थिति काफी खराब हो जाती है। नालियां जाम होने के कारण बरसात का पानी रोड पर जमा हो जाता है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।