- मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पटनाइट्स के सप्लाय वाटर का पानी रहेगा बंद

- पंप हाउस चलाने वालों ने साख बचाने की लड़ाई शुरू की

- 1905 से चली आ रही वाटर बोर्ड की बिल्डिंग को तोड़ने के विरोध में धरने पर बैठे कर्मी

PATNA : मेयर के वार्ड का दो पंप हाउस, डिप्टी मेयर के वार्ड का चार पंप हाउस सहित शहर के क्0ख् पंप हाउस को बंद कर दिया जाएगा। इसका निर्णय पंप हाउस चलाने वाले फ्00 से अधिक कर्मियों ने एक साथ लिया है। साथ ही यह भी धमकी दी है कि अगर मांग नहीं मानी गई, तो तीन दिनों से अधिक समय तक ये धरना पर बैठे रहेंगे और अपनी मांगों के सपोर्ट में शहर की पूरी जल व्यवस्था को बंद करने वाले हैं। इसके पहले दिन तीन सौ के आसपास कर्मियों ने सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक धरना पर बैठ गए हैं और अपनी मांगों के समर्थन में मिलर स्कूल स्थित वाटर बोर्ड के गेट को बंद दिया है। पहले दिन धरना और दूसरे व तीसरे दिन पंप हाउस के बंद करने की बात चल रही है। दरअसल, पूरा मामला वाटर बोर्ड ऑफिस की साख बचाने को चल रही है। विधायक आवास बनाने को लेकर इस बिल्डिंग को तोड़ा जाना है। क्90भ् की इस बिल्डिंग को तोड़कर यहां पर विधायकों के लिए मल्टी स्टोरे बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है, जबकि इस बिल्डिंग और वाटर बोर्ड की साख को बचाने के लिए कर्मी धरने पर बैठ गए हैं।

अरबों की जमीन व करोड़ों का सामान नहीं देंगे

नगर निगम अपने कर्मियों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दे पा रहा है। ऐसे में वाटर बोर्ड की अरबों की जमीन और उस पर रखे करोड़ों के पा‌र्ट्स का मुआवजा भी भवन निर्माण विभाग को देना होगा, ताकि उस पैसे से नगर निगम अपने रिटायर्ड कर्मियों को वेतन मुहैया करवा पाए। वाटर बोर्ड के लिए बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था करवाया जाए, तभी यहां से वाटर बोर्ड का ऑफिस छोड़ा जाएगा। जानकारी हो कि क्90भ् से चली आ रही वाटर बोर्ड ऑफिस में एक साथ कई तरह के ऑफिस भी चलायी जा रही है। यहीं से नगर निगम एरिया के तमाम वाटर बोर्ड की मॉनिटरिंग की जाती है।

वाटर बोर्ड ऑफिस में मौजूद है

- वाटर टॉवर रोड नंबर दो स्थित जलापूर्ति ब्रांच ऑफिस की बिल्डिंग, यहीं से पूरे पटना की मॉनिटरिंग होती है।

- निगम का ट्रिब्यूनल कोर्ट भी यहां पर मौजूद है, जहां पर कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड सुनवाई होती है।

- निगम के कई कर्मचारियों का इसमें आवास भी है। जो यहां रहकर वाटर बोर्ड में ख्ब् आवर काम करते हैं।

- वाटर बोर्ड के चीफ इंजीनियर का भी आवास इसी कैंपस में है।

- वाटर बोर्ड का स्टोर रुम, वर्कशॉप, पंप चेंबर सभी इसी कैंपस में है।