खौलने लगा पानी
करोबारी के घर में पीछे की तरफ बना तीन वर्ग फिट के कमरे की जमीन का तापमान इतना ज्यादा बढ़ने लगा कि फर्श पर कटोरी में रखा पानी अपने आप खौलने लगा। यह बात परिवार वालों को तब पता चली जब उन्होनें सुबह फर्श से पायदान को हटाया। पायदान हटाते ही उनको महसूस हुआ कि जमीन का तापमान हद से ज्यादा गर्म है। ये देखकर वो दहशत में आ गए और आनन-फानन में उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि आखिर ये कैसे हो रहा है। उन्होनें इसकी सूचना डीएम कार्यालय में पहुंचा दी है। उन्होनें आदेश दिया है कि इस एरिया की जांच एक्सपर्ट टीम करे।

होगा अध्ययन
आईआईटी कानपुर में अर्थ साइंस के विभागाध्यक्ष राजीव सिन्हा ने बताया कि तापमान इसलिए बड़ रहा होगा क्योंकि धरती के अंदर कहीं न कहीं हॉट एयर बन गई है। गर्म हवा के निकलने की जगह नहीं मिल रही है। इसीलिए एक निश्चित स्थान पर गर्मी महसूस की जा रही है। उनका कहना है कि बिना खुदाई कराए डिटेल नहीं बताया जा सकता। दो दिन बरासत भी हो गई इसलिए ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए,फिर भी यह अध्ययन का बहुत बड़ा विषय है।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk