वॉटरमेलन एक टेस्टी और जूसी फ्रूट होने के आलावा ब्यूटीफुल स्किन के लिए भी बहुत ज़रूरी होता है। वॉटरमेलन में व्हाइटनिंग प्रोपर्टी होती है जो आपकी स्किन कलर को एन्हांस करके स्किन को ग्लो देती है.  

कॉस्मेलोजिस्ट्स का कहना है कि वॉटरमेलन को रेग्युलर यूज़ करने से स्किन में इलास्टिसिटी आती है। अगर आपकी स्किन पर स्पाट्स हैं तो वॉटरमेलन उन्हें भी कम करके आपके कॉम्पलेक्शन को निखारने में हेल्प करता है.Watermelon mask

Watermelon facial mask is good for all types of skin

समर वॉटरमेलन फेशियल मास्क्स बनाने में बहुत ही आसान होते हैं। ये फेशियल ड्राय स्किन से लेकर नार्मल स्किन दोनों के लिए ही बहुत अच्छा है। मास्क बनाने के लिए एक टीस्पून वॉटरमेलन जूस में

एग व्हाइट मिलाकर 15 मिनट तक फेस पर लगाकर छोड़ दें और उसके बाद फेस पानी से धो लें. 

Say no to spots & yes to fair glowing skin

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस मिक्सचर में लेमन जूस ऐड कर सकते हैं।

स्पाट्स से छुटकारा चाहते हैं तो एक एग व्हाइट में 20 ड्राप्स लेमन जूस के साथ 1 टीस्पून वॉटरमेलन जूस मिला लें   

WatermelonClean and tone your skin

अगर आपकी स्किन नार्मल या ड्राय है तो फेस को क्लीन और टोन करने के लिए बराबर प्रोपोर्शन में वॉटरमेलन जूस और पीच के जूस को मिला के फेस पर लगाएं। ऑयली स्किन है तो वॉटरमेलन जूस के साथ खीरे के जूस को मिला कर फेस पर लगाएं।

वॉटरमेलन के सीज़न खत्म होने के बाद भी आप इसे फ्रिज़ में स्टोर करके ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह यूज़ कर सकते हैं। इसे स्टोर करने के लिए आपको वॉटरमेलन के आइस क्यूब्स बनाने पड़ेगें। इन आइस क्यूब्स को सुबह उठने के बाद अपने फेस पर रब करके 15 मिनट के लिए लगा लें और फिर पानी से मुंह धो लें।