ऑलराउंड टीम

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बुधवार को कहा कि अगले महीने वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप में मेजबान टीम को उसकी घरेलू परिस्थितियों में हराना सबसे बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान सुपर लीग के उद्धाटन संस्करण में खेल रहे वॉटसन ने दुबई से क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू के जरिए अपने दिल की बात शेयर की। उनका कहना है कि उनके ख्याल से भारत को उसकी घरेलू परिस्थिति में हराना मुश्किल होगा। भारत को किसी अन्य टीम से बेहतर अपनी घरेलू परिस्थितियां पता हैं और वह गृहनगर में बड़े टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन कर चुका है। सबसे खास बात तो यह है कि इस समय वर्तमान में भारत के पास ऑलराउंड टीम है। उनकी बल्लेबाजी शानदार है, गेंदबाजी में उनका स्पिन विभाग विश्वस्तरीय है और कुछ अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं।

सबसे बड़ी चुनौती

इतना ही नहीं उनका कहना है कि इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी आशीष नेहरा काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और जसप्रीत बुमराह उम्दा खोज है। भारतीय टीम संतुलित है जिससे उनके ख्याल से इस टीम को हराना सबसे बड़ी चुनौती होगा। इसके अलावा वॉटसन वर्ल्ड टी-20 टीम में अपने क्रम को लेकर अभी भी चिंतित है। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता वर्ल्ड टी-20 में किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। सभी विश्वस्तरीय ओपनिंग बल्लेबाज हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उनका बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। वह अपनी टीम की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनकर बल्लेबाजी क्रम पर कोई फैसला लेंगे।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk