- स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज और पीयू वीसी के छात्र विरोधी रवैये के खिलाफ स्टूडेंट्स यूनियन ने मनाया ब्लैक डे

PATNA : स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज और पटना यूनिवर्सिटी वीसी के छात्र विरोधी रवैये के विरोध में फ्राइडे को चार स्टूडेंट्स यूनियनों ने ब्लैक डे मनाया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी बाहों में ब्लैक रिबन बांध कर पटना यूनिवर्सिटी गेट से कारगिल चौक तक मार्च निकाला। प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स लगातार सरकार व वीसी विरोधी नारे लगा रहे थे। हॉस्टल हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। स्टूडेंट्स पर अत्याचार बंद करो, सरकार होश में आओ। छात्र राजद के राज सिन्हा ने मार्च के दौरान बताया कि हमारी मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमारी समस्याओं को सुनने के बजाय यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार दोनों चुप्पी साधे हुई है, जिसका सीधा नुकसान स्टूडेंट्स को उठाना पर रहा है।

एक तरफ सरकार स्टूडेंट्स को सपोर्ट करने की बात करती है, तो दूसरी तरफ हमारी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के बजाय हमें अपराधियों की तरह सरेआम लाठियों से पीटा जा रहा है।

- सुमन लता मौर्य, एआईडीएसओ

वीसी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। डेमोक्रेटिक तरीके अपनी बात सुनाने के लिए हम विधानसभा जा रहे थे। हमें बर्बरतापूर्ण लाठियों से पीटा गया।

-राज सिन्हा, छात्र राजद

यूनिवर्सिटी का माहौल अराजक है। वीसी स्टूडेंट्स के साथ डायलॉग नहीं करेंगे, तो हमारा प्रॉब्लम कैसे सॉल्व होगा।

-अखिल गौरव, एआईएसएफ

बगैर किसी बात के लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सरकार एक्शन ले।

-आजाद चांद, छात्र राजद