चीन हमें नही रोक सकता

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा भारत चीन सीमा विवाद को जटिल बनाने संबंधी बयान के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने जोरदार पलटवार किया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने कहा 'हम कुछ ऐसी आधारभूत गतिविधियां चलाएंगे जिन्हें पिछले 60 साल में नहीं किया गया. चीनियों को मेरे बयान से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. वे मुझे मेरा काम करने से नहीं रोक सकते.' गौरतलब है कि चीन ने रिजिजू के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की है जिसमें रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मागो-थिंगबू से चांगलांग जिले के विजयनगर इलाके तक रोड बनाने की बात कही थी.

जटिल होता सीमा विवाद

चीनी सरकार ने भारत सरकार के रोड प्रोजेक्ट पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि चीन-भारत सीमा के पूर्वी भाग में विवाद चल रहा है. इसके साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सीमा विवाद में अंतिम समाधान तक भारत कोई ऐसा कदम नही उठाएगा जिससे स्थिति जटिल हो जाए. दरअसल भारतीय सीमा में प्रपोज्ड रोड प्रोजेक्ट मैकमोहन लाइन के उस पार चीन के रोड नेटवर्क जैसा ही है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk