- 21 सूत्री मांग को लेकर एबीवीपी ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स के कैंपस में किया प्रदर्शन

- कैंपस में स्टूडेंट्स से संबंधित समस्याओं को दूर करने की डिमांड

- कैंपस में हॉस्टल और कैंटीन की सुविधा में सुधार हो

PATNA : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स में समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को ख्क् सूत्री डिमांड लेटर सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व महानगर कार्यालय मंत्री मणीकांत मणी कर रहे थे। इस मौके पर महानगर सह मंत्री आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद के मेंबर गीतेश झा, कॉलेज ऑफ कामर्स के एबीवीपी के चेयरमेन विवेक कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष सोनू कुमार, कॉलेज मंत्री विकास चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। प्रिंसिपल बबन सिंह के अब्सेंस में स्टूडेंट्स लीडर ने सीनियर टीचर को डिमांड लेर सौंपा।

प्रमुख डिमांड्स

-कैंपस में दूर-दराज के स्टूडेंट के लिए हॉस्टल बने।

-कैंटीन की स्थिति में सुधार हो।

-कैंपस में प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था हो।

-कैंपस में वाई-फाई की सुविधा मिले।

- सभी डिपार्टमेंट में क्लीन सैनिटेशन की सुविधा मिले।

-कैंपस की लाइब्रेरी अपडेट हो।

- कॉलेज के संस्थापक इंदू शेखर झा की प्रतिमा पर शेड एवं लाइटिंग की व्यवस्था हो।

- स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल टूर की व्यवस्था हो।

-गरीब स्टूडेंट्स के लिए रेमेडियल क्लासेज की व्यवस्था हो।

- सभी स्टूडेंट्स के लिए कंप्यूटर एजुकेशन की व्यवस्था।

-कैंपस में पर्सनालिटी डेवलपमेंट की व्यवस्था हो।

-वोकेशनल एजुकेशन के गेस्ट लेक्चर के सेलेक्शन में क्वालिटी टीचर्स को बुलाया जाए।

-कैंपस में कल्चरल व स्पो‌र्ट्स की गतिविधि तेज हो।

- विभिन्न डिपार्टमेंट में खाली सीट को सार्वजनिक किया जाए।

-कैंपस के सभी लैब में इक्वीपमेंट व केमिकल अदि की आपूर्ति की जाए।