ऐसी है खबर

खबर है कि लैगिंग पहनना दो लड़कियों के गले की फांस बन गया। अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने इस वजह से अपने विमान में इन्हें यात्रा करने से मना कर दिया। इस वजह से सोशल मीडिया पर एयरलाइंस कपंनी का जमकर मजाक भी बनाया जा रहा है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया। अपने इस बयान में कंपनी ने कहा है कि लड़कियों का लैगिंग पहनकर विमान में सफर करना कंपनी नियमों के खिलाफ है।

ऐसा बताया प्रत्यक्षदर्शी ने

इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी शेनन वॉट्स ने ट्विट करते हुए लोगों को घटना के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि दोनों लड़कियों को अपनी ड्रेस बदलने या फिर लैगिंग के ऊपर से कुछ पहनकर यात्रा करने के लिए कहा गया। लड़कियों के ऐसा करने के बाद ही उन्हें विमान में सफर की परमिशन मिली।

पढ़ें इसे भी : करोड़ों रुपये तो ये ऐसे गिनती हैं जैसे कोई मशीन, इनकी स्टाइल देखकर आप न चौंक जाएं तो कहना

एयरलाइंस ने दिया जवाब

बता दें कि यहां जिस विमान की बात हो रही है वह डेनवर से मिनियापोलिस की ओर जा रहा था। उक्त एयरलाइंस की ओर से ऐसा किए जाने पर जब सोशल-मीडिया पर बवाल मचना शुरू हुआ तो यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी अपना जवाब ट्विटर हैंडल पर दिया। एयरलाइंस ने लिखा कि यूनाइटेड पास ट्रैवलर के लिए कंपनी के कुछ अलग नियम हैं। कंपनी के उन नियमों पर ये लड़कियां फिट नहीं बैठ रही थीं। इस वजह से इन्हें विमान में यात्रा करने से मना कर दिया गया।

पढ़ें इसे भी : दुनिया की 10 अजब-गजब औरतें, जिन्हें आप कहेंगे एलियन

सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

फिलहाल अब सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमाया हुआ है। अब तो कुछ सेलिब्रिटी भी इस मामले में कूद पड़े है। सेलेब्स ने भी इस मामले में एयरलाइंस कंपनी की कड़ी आलोचना की है। वहीं कुछ ने तो खुलकर इसका मजाक भी बनाया है। वैसे बताते चलें कि कई स्कूलों में भी लैगिंग को पहनने को लेकर प्रतिबंध है, लेकिन किसी विमान में लैंगिग पहनने पर प्रतिबंध का ये पहला मामला ही सामने आया है।    

पढ़ें इसे भी : दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में नीम का पेड़ पिला रहा है फ्री बियर!

Weird News inextlive from Odd News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk