- ट्यूजडे को दून के मिनिमम टेंप्रेचर में मामूली कमी दर्ज की गई

- आने वाले कुछ दिनों तक इस तरह ही बना रहेगा मौसम का मिजाज

DEHRADUN: ट्यूजडे को दून में मिनिमम टेंप्रेचर में मामूली कमी दर्ज की गई, इसके अलावा मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आया। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि थर्सडे को दून में सुबह और शाम धुंध बनी रहेगी, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर पाला पड़ सकता है। 18 जनवरी को आंशिक रूप से और 19 जनवरी को पूरी तरह बादल छाये रहने की संभावना है। 23 जनवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं। ट्यूजडे को दून को मैक्सिमम टेंप्रेचर नार्मल से 2 डिग्री ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

2016 जैसे हालात

इस बार जनवरी के महीने में अब तक बारिश नहीं हुई है। हालात एक बार फिर 2016 जैसे बन रहे हैं, जब जनवरी के महीने देहरादून में एक बूंद भी बारिश नहीं गिरी थी। पिछले 10 सालों में 2016 को छोड़कर आमतौर पर जनवरी के महीने में बारिश होती रही है।

पिछले साल हुई थी सामान्य बारिश

2017 में जनवरी के महीने में दून में 42.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। जो इस महीने के लिए अच्छी बारिश मानी जाती है। पिछले कुछ वर्षो में जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा बारिश 2013 में 119 मिमी दर्ज की गई थी। जनवरी में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश भी 2013 में ही 18 जनवरी को हुई थी। उस दिन 24 घंटे के दौरान 62.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई थी। 2014 में जनवरी में 104.4 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस साल 19 जनवरी को सबसे ज्यादा 47.5 डिग्री मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी।

इस सीजन में 70 परसेंट कम बारिश

अक्टूबर से अब तक इस सीजन में सामान्य से 70 परसेंट बारिश कम हुई है। इससे एक ओर जहां लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है।