JAMSHEDPUR: लौहनगरी में रोज शाम बदल रहे मौसम के बीच गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को तीखी धूप के बीच लोगों को दिनभर गर्म हवा के थपेड़े खाने पड़े। साथ ही साथ तेज धूप के कारण लोग बेहाल थे। गुरुवार को सुबह से ही तीखी धूप के बीच गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गईं। हालत यह रहा कि सुबह 10 बजते-बजते धूप असहनीय होने लगा। दोपहर में सड़कों पर आवागमन कम होने के साथ ही बाजारों में कड़ी धूप का असर देखा गया। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और धूप के बीच एक बार फिर से गर्मी ने जोर पकड़ने लगा है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में शहर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। साफ आसमान और चमकते सूरज के बीच तापमान एक बार फिर से ऊपर चढ़ेगा। उधर, तीखी धूप व गर्मी के कारण बाजार में शीतल पेय पदार्थों की मांग भी काफी बढ़ गई है। साथ ही साथ बाजार में आम, संतरा, अंगूर आदि फलों की बिक्री खूब होने लगी है।

ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है। इसके साथ ही 21 अप्रैल को शहर में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। 22 अप्रैल से आसमान लगभग साफ रहेगा इस दौरान शहर का अधिकतम पारा 40 और न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सि्यस तक पहुंचने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान शहर का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।