- रविवार रात हुई हल्की बारिश और आंधी तूफान के बाद सोमवार को फिर बदला मौसम, तेज धूप ने झुलसाया

- रात में चली तेज हवाओं ने आम को पहुंचाया नुकसान, किसान भी परेशान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

भीषण गर्मी के बीच जब रविवार की रात अचानक मौसमी मिजाज बदलने के बाद जब बादलों ने पानी गिराया तो सब ने खूब एंज्वॉय किया। लोगों ने सोचा कि रात में हुई बरसात के कारण सोमवार को मौसम सुहावना रहेगा और कई दिनों से बनी गर्मी और उमस भी छू मंतर हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालात ये रहे कि सुबह सूरज निकलने के साथ ही तीखी धूप ने लोगों को पूरे दिन गर्मी का एहसास कराया। वहीं रविवार की रात चली आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। बिजली के तार टूटने के साथ कई जगहों पर पेड़ भी गिरने से रास्ता बाधित हुआ। मौसम के इस बदले तेवर के कारण किसानों के माथे पर बल पड़ गया है। क्योंकि जहां आम के टिकोरे गिरे वहीं गेहूं की कटी फसल खेतों में पड़ी होने के कारण खराब होने का डर भी सताने लगा है।

अभी फिर बरसेंगे बादल

मौसम के इस परिवर्तन के बारे मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पाण्डेय का कहना है कि बादलों को बरसने का माहौल ही नहीं मिल रहा है। उमस बादलों को बरसाने की तैयारी तो कर रही है लेकिन लोकल हीटिंग संग बह रही पूर्वा हवा बादलों को आगे ढकेल दे रही है। जिसके कारण बादल बरस ही नहीं पा रहे हैं। प्रो। पाण्डेय के मुताबिक फिर भी एक दो दिनों में बारिश होने के आसार हैं।

पीपा पुल हो गया टेढ़ा

रविवार रात आये आंधी तूफान ने काफी नुकसान किया। एक ओर जहां ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों के गिरने की घटनाएं हुई। वहीं छप्पर उड़ गए। दर्जनों जगहों पर पेड़ गिरने से जाम लगा रहा। वहीं सामनेघाट से रामनगर के बीच गंगा में बना पीपा पुल तेज आंधी के दबाव में धनुषाकार हो गया। जिसे ठीक करने की कवायद सोमवार को चलती रही।